विश्व कप में टीम इंडिया की विदाई के साथ ही कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का भी सफर समाप्त हो गया. विराट कोहली ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि टी-20 वर्ल्ड के बाद वो टी-20 टीम के कप्तान नहीं रहेंगे. दूसरी ओर टी-20 वर्ल्ड कप के साथ ही रवि शास्त्री का भी कोचिंग कॉन्टैक्ट समाप्त हो गया. अब द्रविड़ भारत के मुख्य कोच होंगे. रवि शास्त्री को 2017 में टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया था. शास्त्री-कोहली युग में भारतीय क्रिकेट टीम ने प्रमुख उपलब्धियां हासिल कीं, लेकिन कोई आइसीसी खिताब नहीं जीत सका.
-
2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को हरा कर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती, टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराने वाली पहली एशियाई टीम बनी.
-
2020-21 में ऑस्ट्रेलिया को हरा कर लगातार दूसरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती.
-
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (2021) हार उपविजेता बना.
-
इंग्लैंड दौरे (2021) पर कोहली और शास्त्री की जोड़ी की देखरेख में भारत ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त कायम की है, एक टेस्ट अगले वर्ष खेला जायेगा.
Also Read: T20 की कप्तानी से विदाई के बाद विराट कोहली का बड़ा बयान, सोशल मीडिया पर कही अपने दिल की बात
-
भारत ने दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीती.
-
भारत ने 2017 में श्रीलंका का 3-0 से सूपड़ा साफ किया, टीम ने पहली बार यह कारनामा किया था.
-
भारत ने पहली बार कैरेबियाई सरजमी पर टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया.
-
भारतीय टीम 2016 से 2020 तक 42 महीनों के लिए टेस्ट में दुनिया की नंबर एक टीम बनी रही. वनडे और टी-20 में नंबर-1 टीम बनी
-
रवि शास्त्री और विराट की जोड़ी ने घरेलू मैदान पर टीम इंडिया का प्रदर्शन और भी आलादर्जे का रहा. उसने कुल 137 इंटरनेशनल मैच घर में खेले, जिसमें सिर्फ 37 गंवाए.