16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ: ‘उन्हें वो सम्मान नहीं मिलता, जिसके हकदार हैं’, शास्त्री ने शिखर धवन को लेकर दिया बड़ा बयान

न्यूजीलैंड ने पहले वनडे मुकाबले में भारत को 7 विकेट से हरा दिया है. लेकिन इस मैच कप्तान शिखर धवन द्वारा खेली गई पारी से पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री बेहद प्रभावित हुए और उनकी तारीफ की. साथ ही उन्होंने कहा कि 'अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें वो सम्मान नहीं मिलता जिसके वह हकदार हैं'.

IND vs NZ 1st ODI: शिखर धवन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. धवन ने ऑकलैंड में खेले गए पहले मुकाबले में 77 गेंद में 72 रनों की शानदार पारी खेली. अपने पारी में उन्होंने 13 चौके जड़े. इस दौरान धवन ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिये 124 रन की साझेदारी निभायी. वहीं उनके बेहरीन प्रदर्शन से टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री काफी प्रभावित हुए. उन्होंने शिखर धवन की तारीफ करते हुए कहा, ‘कप्तान के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें वो सम्मान नहीं मिलता जिसके वह हकदार हैं.’

धवन को वो सम्मान नहीं मिलता: शास्त्री

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने ‘प्राइम वीडियो’ पर बात करते हुए कहा कि, ज्यादातर विराट कोहली जैसे खिलाड़ी ही सुर्खियों में बने रहते हैं जबकि अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद ‘वह तारीफ नहीं मिलती जिसके वह हकदार हैं’. वह बहुत अनुभवी खिलाड़ी है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो ‘स्पॉटलाइट’ (आकर्षक का केंद्र) विराट कोहली और रोहित शर्मा पर ही रहती है. लेकिन अगर आप उसके वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड को देखो तो आपको कुछ पारियां ऐसी मिलेंगी जिसमें उसने शीर्ष टीमों के खिलाफ बड़े मुकाबले खेले हैं जो शानदार रिकॉर्ड है.’

Also Read: IND vs NZ ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 7 विकेट से हारा भारत, लॉथम-विलियमसन ने खेली जीताऊ पारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट से हारा भारत

वहीं मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को 7 विकेट से हरा दिया. ऑकलैंड में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 306 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में न्यूजीलैंड टीम ने 47.1 ओवर में महज 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. कप्तान केन विलियमसन ने टॉम लाथम के साथ मिलकर 164 गेंद पर 221 रन की नाबाद साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलायी. टीम इंडिया अब रविवार (27 नवंबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला खेलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें