टीम इंडिया इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर हैं, जहां उसे तीन टेस्ट और वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में टीम इंडिया पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेल रही है. वहीं टेस्ट सीरीज के बाद भारत को वनडे सीरीज खेलना है. वनडे में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. विराट कोहली को हाल ही में वनडे की कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को टीम का अगुआ बनाया गया है. विराट को कप्तानी से हटाए जाने के बाद बयानबाजी का एक दौर भी शुरू हुआ. वहीं अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है.
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए गये अपने इंटरव्यू में बताया कि मुझे लगता है कि टेस्ट और वनडे टीम के अलग-अलग कप्तान होना सही है. यह एक तरह से कोहली और रोहित शर्मा के लिए आपदा में अवसर जैसा साबित हो सकता है, क्योंकि कोरोना से पैदा हुए हालात में एक ही व्यक्ति के लिए तीनों फॉर्मेट में टीम की कप्तानी संभालना आसान नहीं होगा.पूर्व कोच रवि शास्त्री ने आगे कहा कि वनडे कप्तानी से हटने के बाद अब विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट पर फोकस कर सकते हैं वनडे कप्तानी से हटने के बाद कोहली के पास अपने खेल पर ध्यान देने का पूरा वक्त होगा. उनके पास अभी भी 5-6 साल का क्रिकेट बचा है.
रवि शास्त्री ने आगे कहा कि इस मुद्दे पर बीसीसीआई अध्यक्ष को अपनी बात रखनी चाहिए. अगर बातचीत सही तरीके से की जाती तो इस मुद्दे को बेहतर तरीके से हैंडल किया जा सकता था. बता दे कि सौरव गांगुली ने कहा था कि विराट को टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा गया था, लेकिन वह नहीं माने. विराट ने इस बात से साफ इंकार कर दिया था कि गांगुली या बीसीसीआई में उन्हें किसी ने टी20 कप्तानी छोड़ने से रोका था. फिलहाल विराट साउथ अफ्रीका के दौरे पर हैं जहां वह टेस्ट के बाद रोहित शर्मा के कप्तानी में वनडे खेलेंगे.