New Zealand tour of India भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट की एक ही पारी में 10 विकेट लेकर तहलका मचाने वाले न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल (ajaz patel) की जिंदगी बदल चुकी है. सोशल मीडिया पर लगातार उनकी ही चर्चा हो रही है. एजाज पटेल जब 10 विकेट लिये तो न केवल उन्हें साथी खिलाड़ियों से बधाई मिली, बल्कि भारतीय खिलाड़ियों ने भी उनकी पीठ थपथपाई.
मैच खत्म होने के बाद कप्तान विराट कोहली, कोच राहुल द्रविड़ सहित टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के ड्रेसिंग रूम में जाकर एजाज पटेल को बधाई दी. यही नहीं टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तो एजाज पटेल के लिए ट्विटर पर जंग छेड़ दी. जिसके कारण युवा स्पिनर का ओहदा सोशल मीडिया में बढ़ गया.
Also Read: India vs New Zealand Test: न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड
Dear @verified , a ten wicket bag in an innings definitely deserves to be verified here! 😂 @AjazP
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) December 6, 2021
दरअसल आर अश्विन ने 6 दिसंबर को एजाज पटेल और ट्विटर वेरफाइड को टैग कर एक ट्वीट किया. रविचंद्रन अश्विन ने लिखा, डियर वेरिफाइड ट्विटर, एक पारी में 10 विकेट लेने वाला खिलाड़ी वेरिफाइड अकाउंट का हकदार है.
चंद घंटों में ही वेरिफाइड हुआ एजाज पटेल का ट्विटर अकाउंट, बढ़ गयी फॉलोअर्स की संख्या
आर अश्विन के ट्वीट का असर चंद घंटों में ही दिखा. वेरिफाइड ट्विटर ने फौरन न्यूजीलैंड स्पिनर के अकाउंट को वेरिफाइड कर दिया. ट्विटर के इस कदम का आर अश्विन ने स्वागत भी किया और ट्वीट कर थैंक्यू भी कहा. इधर जैसी ही एजाज पटेल का ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड हुआ, कुछ ही घंटों में उनके फॉलोअर्स की संख्या की बढ़ी उछाल हुई. खबर लिखे जाने तक एजाज को 20.2 हजार लोग फॉलो कर चुके थे.
एजाज पटेल ने अनिल कुंबले और जिम लेकर (Jim Laker) की बराबरी की
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लेकर एजाज पटेल ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले और इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज जिम लेकर के रिकॉर्ड की बराबरी की. टेस्ट में पहली बार जिम लेकर ने ही 10 विकेट लिया था. उसके बाद 1999 में अनिल कुंबले ने यह कारनामा किया था.