19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिंकू सिंह ने टीम इंडिया के साथ पहली बार बिजनेस क्लास में भरी उड़ान, शेयर किया एक्सपीरियंस

जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में टीम इंडिया आयरलैंड पहुंच चुकी है. यहां भारत को तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. रिंकू सिंह को पहली बार टीम में शामिल किया गया है. रिंकू सिंह टीम के साथ पहली बार बिजनेस क्लास में सफर कर रहे थे. उन्होंने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है.

टीम इंडिया शुक्रवार को डबलिन में तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच में आयरलैंड से भिड़ेगी. यह सीरीज सभी भारतीय प्रशंसकों के लिए वाकई खास होने वाली है क्योंकि उनके स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह न केवल एक्शन में वापस आएंगे बल्कि टीम की कप्तानी भी करेंगे. उनके अलावा, टीम में रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और तिलक वर्मा जैसे आईपीएल 2023 सितारे भी शामिल हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अपनी वीरता से सभी को प्रभावित करने वाले रिंकू टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

रिंकू ने कही यह बात

एक्स (पहले ट्विटर) पर बीसीसीआई ने एक वीडियो साझा किया, जहां रिंकू ने अपने साथी क्रिकेटर जितेश शर्मा के साथ बातचीत की और पहली बार बिजनेस क्लास फ्लाइट में यात्रा करने के अपने अनुभव को साझा किया. उन्होंने कहा, ‘यह वास्तव में अच्छा लगता है. टीम इंडिया के लिए खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है. जब मैंने अपने कमरे में प्रवेश किया और अपनी जर्सी देखी जिस पर मेरा नाम और नंबर (35) अंकित था, वह क्षण मेरे लिए वास्तव में भावनात्मक था क्योंकि यही एकमात्र क्षण है जिसके लिए मैंने वास्तव में कड़ी मेहनत की थी.’

Also Read: अलीगढ़ पहुंचे पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह को प्रशंसकों ने घेरा, बोले- आयरलैंड दौरे पर रिंकू सिंह का दिखेगा जलवा
जितेश और रिंकू ने साथ खेला था सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी

रिंकू ने आगे कहा कि मैं अपने दोस्तों के साथ नोएडा में अभ्यास कर रहा था जब मुझे अपने चयन के बारे में पता चला. मैंने तुरंत अपनी मां को फोन किया क्योंकि वह हमेशा मुझे भारत के लिए खेलने के लिए प्रोत्साहित करती थीं, इसलिए, यह एक सपना था यह हम दोनों के लिए सच हुआ है. इस बीच जितेश ने यह भी खुलासा किया कि दोनों खिलाड़ियों ने 2013 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक साथ डेब्यू किया था और अब दस साल बाद उन्हें भारत की टीम में भी जगह दी गई है.


अंग्रेजी से डरते हैं रिंकू सिंह

जितेश से बात करते हुए रिंकू ने एक मजेदार जवाब दिया और कहा, ‘यह वाकई बहुत अच्छी बात है कि हम दोनों आयरलैंड के इस दौरे पर एक साथ जा रहे हैं क्योंकि आप मेरी अंग्रेजी में मेरी मदद करेंगे. यह पहली बार है कि हम दोनों आयरलैंड के लिए एक बिजनेस क्लास में उड़ान भर रहे हैं. इसलिए हमारे लिए इन सब से परिचित होना काफी कठिन था. उन्होंने कहा कि अगर मुझे खेलने का मौका मिलता है, तो मैं अपना 100 प्रतिशत दूंगा और भारत के लिए मैच जीतूंगा. मैंने सभी से बात की और उन्होंने मुझसे कहा कि मैं कोई दबाव न लूं. मैंने संजू (सैमसन) भाई से कहा कि एकमात्र दबाव है, वह अंग्रेजी में साक्षात्कार को लेकर है.

जसप्रीत बुमराह पर होगी निगाहें

भारतीय फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि करीब एक साल बाद जसप्रीत बुमराह मैदान पर वापस आ गये हैं. नेट पर उनकी गेंदबाजी का एक वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है, जिसमें वह पूरे जोश के साथ गेंदबाजी करते दिख रहे हैं. उन्होंने अपनी गति हासिल कर ली है. आयरलैंड दौरा बुमराह के लिए खास होने वाला है, क्योंकि उनको टीम का नेतृत्व भी करना है और अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित भी करना है. अब देखना मजेदार होगा कि क्या बुमराह पहले की ही तरह अपनी गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान कर पाते हैं या नहीं. इधर एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 को लेकर बीसीसीआई अब भी टीम संयोजन में जुटी हुई है. कई नये चेहरों को आजमाया जा रहा है. हालांकि सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. वेस्टइंडीज इस बार वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पायी है. इस बार एशिया कप का फॉर्मेट भी 50 ओवर वाला है. इसे वर्ल्ड कप की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजित किया जा रहा है.

टीमें इस प्रकार हैं

भारत : जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रूतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.

आयरलैंड : एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), हैरी टेक्टर, लोरकान टकर, रॉस एडेयर, मार्क एडेयर, कुर्टिस कैंफर, जेरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फियोन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, बेन व्हाइट, क्रेग यंग, थियो वान वोरकोम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें