14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rishabh Pant Health Update: ऋषभ पंत के हेल्थ को लेकर आया बड़ा अपडेट, देहरादून से मुंबई किए गए रेफर

Rishabh Pant Health Update: ऋषभ पंत को आगे के इलाज के लिए आज मुंबई स्थानांतरित किया जाएगा. पंत बीते शुक्रवार (30 दिसंबर) को एक भयानक कार दुर्घटना का शिकार हो गये थे.

Rishabh Pant Health Update: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बीते शुक्रवार (30 दिसंबर) को एक भयानक कार दुर्घटना का शिकार हो गये थे. उन्हें सिर, पीठ, घुटने और टखने की चोटें आई. इस हादसे के बाद देहरादून के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है, लेकिन अब खबर आ रही है कि पंत को आगे के इलाज के लिए आज (4 जनवरी) मुंबई स्थानांतरित किया जाएगा.

पंत को मुंबई किया जाएगा शिफ्ट

30 दिसंबर को ऋषभ पंत का एनएच-58 पर गाड़ी चलाते समय अपनी कार से नियंत्रण खो देने के कारण भयानक एक्सीडेंट हो गया था. फिलहाल मैक्स हॉस्पिटल देहरादून में उनका सिर, पीठ, घुटने और टखने की चोटों का इलाज किया जा रहा है. माथे की चोट के लिए उनकी प्लास्टिक सर्जरी भी की गयी है. लेकिन अब पंत को आगे के इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट किया जाएगा. डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा ने एएनआई को बताया कि, पंत को आगे के इलाज के लिए आज मुंबई स्थानांतरित किया जाएगा.’ बता दें कि हरियाण रोडवेज के बस ड्राइवर और कंडक्टर ने समय रहते उन्हें उनकी कार से बाहर निकाल लिया और उसके बाद कार जलकर खाक हो गयी. क्रिकेटर को मैक्स अस्पताल, देहरादून में भर्ती कराया गया था.


मां को सरप्राइज देने जा रहे थे पंत

ऋषभ पंत अपनी मां को ‘सरप्राइज’ देने के लिये दिल्ली से रुड़की जा रहे थे. स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उनका मैक्स देहरादून में इलाज चल रहा है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के निदेशक श्याम शर्मा, बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर ने अस्पताल में पंत और उनके परिजनों से मुलाकात की.

Also Read: Rishabh Pant को बचाने वाले चालक और कंडक्टर को सम्मानित करेगी उत्तराखंड सरकार, धामी ने कह दी ऐसी बात
बीसीसीआई कर रहा हर संभव मदद

श्याम शर्मा ने कहा था कि बीसीसीआई उनकी स्थिति पर बराबर नजर बनाये हुए है. अगर जरूरत हुई तो उन्हें देहरादून से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एयरलिफ्ट किया जा सकता है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी कहा था कि हम उनकी निगरानी कर रहे हैं. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उनके इलाज में कोई कमी न रहे. बोर्ड हर संभव सहायता करेगा और इस कठिन समय में उनके परिवार के साथ खड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें