24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: टीम इंडिया में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं Rishabh Pant, वेट लिफ्टिंग करते हुए आए नजर

Rishabh Pant News: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जिम में वर्क आउट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पंत क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने को लेकर जमकर पसीना बहा रहे हैं.

Rishabh Pant Gym Video: पिछले साल कार एक्सीडेंट में चोटिल हुए भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जल्द से जल्द मैदान पर वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. पंत इन दिनों नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और तेजी से रिकवरी की ओर बढ़ रहे हैं. इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो जिम में वर्कआउट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को देखकर फैंस उनके जल्द वापसी की उम्मीद जता रहे हैं.

वेट लिफ्टिंग करते हुए नजर आए ऋषभ पंत

ऋषभ पंत समय-समय पर अपनी हेल्थ अपडेट देते रहते हैं. वह अपने रिकवरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं, जिससे उनके फैंस को उनकी रिकवरी के बारे में पता चलता रहता है. पंत ने गुरुवार (20 जुलाई) को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर जिम सेशन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह वेट लिफ्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. पंत ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आपको वही मिलता है जिसके लिए आप काम करते हैं, ना कि जिसकी आप तमन्ना करते हैं.’ पंत के इस वायरल हुए वीडियो पर फैंस जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

भारतीय खिलाड़ियों ने दिए रिएक्शन

ऋषभ पंत के इस पोस्ट पर कई भारतीय खिलाड़ियों ने रिएक्शन दिए हैं. इसमें केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना भी शामिल रहे. इसके अलावा आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले कमलेश नागरकोटि और ललित यादव ने भी पंत की इस पोस्ट पर कमेंट कर रिएक्शन दिया. नागरकोटि ने लिखा, ‘पहले से कहीं अधिक मजबूत!’

पिछले साल 30 दिसंबर को हुआ था कार एक्सिडेंट

आपको बता दें कि 30 दिसबंर, 2022 को ऋषभ पंत एक भीषण कार हादसे में घायल हो गए थे. पंत तड़के सुबह अपने घर रुड़की जा रहे थे और मां को सरप्राइज देना चाहते थे. पर किस्मत को यह मंजूर नहीं था और उनकी कार एक डिवाइडर से टकरा गई थी. हालांकि उनकी जान बच गई और वो क्रिकेट के काफी लंबे समय के लिए दूर चले गए. लेकिन अब वह तेजी से रिकवर हो रहे हैं और जल्द वापसी कर सकते हैं. हालांकि अभी पंत की वापसी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

ऋषभ पंत भारत में होने वाले आगामी वनडे विश्व कप से बाहर हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंत लंबे समय तक टीम से बाहर रहेंगे. ऐसे में बीसीसीआई और चयनकर्ताओं की नजरें केएल राहुल पर टिक गई है. हालांकि, भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है कि केएल राहुल चोट से उबर चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल एशिया कप से वापसी करेंगे. इनसाइड स्पोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई के सूत्रों का कहना है कि यह तकरीबन साफ है कि ऋषभ पंत वर्ल्ड कप तक फिट नहीं हो पाएंगे.

ऋषभ पंत का शानदार करियर

गौरतलब है कि ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 18 अगस्त 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ की थी. पंत अब तक भारत के लिए 33 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें ऋषभ पंत ने 2271 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं पंत ने अपनी वनडे करियर की शुरुआत 21 अक्टूबर 2018 को बांग्लादेश के खिलाफ की थी. अब तक ऋषभ 30 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 865 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक भी जमाए हैं. जबकि पंत ने T20 करियर की शुरुआत 1 फरवरी 2017 इंग्लैंड के खिलाफ की थी. ऋषभ पंत ने अब तक 66 टी20 मैच खेले है, जिसमें पंत ने 987 रन बनाए हैं.

ऋषभ पंत का IPL करियर

ऋषभ पंत ने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2016 में की थी. अब तक आईपीएल में ऋषभ पंत 98 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 2838 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान ऋषभ पंत की स्ट्राइक रेट 147.97 रही है. बता दे ऋषभ पंत की शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें दिल्ली कैपिटल का कप्तान बनाया गया. ऋषभ ने अपनी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है. चोट के कारण पंत आईपीएल 2023 के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में नहीं खेल सके थे.

Also Read: IND vs WI 2nd Test: भारत ने पहले दिन बनाए 288 रन, विराट कोहली शतक के करीब, रोहित-यशस्वी का शानदार प्रदर्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें