भारतीय क्रिकेट टीम आगामी एशिया कप के साथ-साथ आईसीसी टी20 विश्वकप की तैयारीयों में जुटी हुई है. पिछले साल यूएई में खेले गये टी20 विश्वकप में टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, जिसके बाद भारतीय टीम इस साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर घबराई हुई है. इसी बीच टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि ‘पूरी टीम ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर थोड़ी नर्वस है.’
T20 विश्वकप को लेकर नर्वस है भारतीय टीम : ऋषभ पंत
पंत ने बताया कि ‘अब जबकि विश्व कप पास में है तब पूरी टीम थोड़ा नर्वस है लेकिन इसके साथ ही हम एक टीम के रूप में हम अपना 100 % देना और प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करना पसंद करते हैं. हम केवल यही कर सकते हैं. उम्मीद है इस बार हम फाइनल में पहुंचेंगे और टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.’ पंत ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक अद्भुत माहौल है, एमसीजी में खेल रहा है क्योंकि यह दुनिया भर के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट स्टेडियमों में से एक है. इसलिए मैं वहां खेलना पसंद करूंगा. विशेष रूप से वहां की भारतीय भीड़ हमारे लिए शानदार है.’
T20 विश्वकप में भारत का प्रदर्शन
पिछले साल यूएई में खेले गए इस टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. भारत को अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम ने भी भारतीय टीम को एकतरफे मैच में हराया था. जिसके कारण टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा पाई थी और लंबे समय बाद नॉकआउट स्टेज तक पहुंचने में नाकाम रही थी. बता दें कि 2016 टी20 विश्वकप में भारत सेमीफाइनल से बाहर हुआ था तो वहीं 2014 में टीम श्रीलंका के हाथों फाइनल में हार मिली थी.