25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऋषभ पंत ने तोड़ा एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड, विकेट के पीछे ऐसा कारनामा करने वाले छठे भारतीय बने

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पूर्व कप्तान एम एस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस सूची में पहले से चार और नाम शामिल हैं. जो सैयद किरमानी, किरण मोरे, नयन मोंगिया और रिद्धिमान साहा हैं.

ऋषभ पंत ने मंगलवार को खेल के लंबे प्रारूप में 100 विकेट तक पहुंचने वाले सबसे तेज विकेटकीपर बनने के एमएस धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. तेम्बा बावुमा को आउट करने के बाद पंत के नाम यह रिकॉर्ड हो गया. पंत ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे टेस्ट में यह कारनामा किया. बावुमा अपना अर्धशतक पूरा करने के ठीक बाद आउट हुए विकेट के पीछे कैच देकर आउट हुए.

बावुमा ने मोहम्मद शमी की गेंद को ऑफ साइड की ओर धकेलने का प्रयास किया, लेकिन बाहरी किनारा लगा और गेंद ऋषभ पंत के दस्तानों में समा गयी. पंत ने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 26 मैच खेले जबकि धोनी ने 36 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी. मैच शुरू होने से पहले ऋषभ पंत रिकॉर्ड को पूरा करने से तीन विकेट दूर थे.

Also Read: धोनी पर रवि शास्त्री का बड़ा खुलासा, कहा- माही के इस फैसले से सदमे में थे भारतीय खिलाड़ी

ऋषभ पंत ने बावुमा के अलावा दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर को भी आउट किया, जिन्हें जसप्रीत बुमराह ने एक रन के निजी स्कोर पर वापस पवेलियन भेजा. वियान मुलडर भी 12 रन पर कैच आउट हुए, जो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के शिकार हुए. इस बीच, पंत खेल के पारंपरिक प्रारूप में विकेट के पीछे 100वां कैच लपकने वाले छठे भारतीय विकेटकीपर बन गये.

इस सूची में एम एस धोनी, सैयद किरमानी, किरण मोरे, नयन मोंगिया और रिद्धिमान साहा के नाम शामिल हैं. इसमें सूची में भारत के पूर्व कप्तान धोनी 294 आउट के साथ सबसे ऊपर हैं. इस बीच, खेल के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को एक ही दिन में 197 रन पर ऑल आउट कर दिया. दूसरी पारी शुरू करते हुए टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें