लाइव अपडेट
भारत ने साउथ अफ्रीका को 56 रन से हराया
इंडिया लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को 56 रन से हरा दिया है. भारत के पहाड़ जैसे 205 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 148 रन पर ही सिमट गयी.
साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका, पीटरसन आउट
एलविरो पीटरसन के रूप में दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका लगा है. सात रन बनाकर खेल रहे पीटरसन को यूसुफ पठान ने आउट कर पवेलियन भेजा.
दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका वान विक आउट
वान विक के रूप में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को दूसरा झटका लगा है. विक भी अपने अर्धशतक से चूक गये हैं. उन्होंने प्रज्ञान ओझा को अपना विकेद दे दिया. उनका निजी स्कोर 48 रन रहा.
दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका, पुटिक आउट
दक्षिण अफ्रीका को अच्छी शुरुआत देने वाले एंड्रयू पुटिक को 41 रन के निजी स्कोर पर यूसुफ पठान ने आउट किया. पुटिक 11वें ओवर में आउट हुए. यह दक्षिण अफ्रीका के लिए पहला झटका था.
इंडिया ने साउथ अफ्रीका को दिया 205 रनों का लक्ष्य
युवराज सिंह की तूफानी पारी और सचिन तेंदुलकर के अर्धशतक से भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 204 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को जीत के लिए 205 रन बनाने होंगे.
युवराज सिंह ने की छक्कों की बरसात, बनाया 21 बॉल में अर्धशतक
युवराज सिंह ने 21 गेंद में दो चौके और 6 छक्के की मदद से 52 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया.
युवराज से लगाए लगातार 4 छक्के
युवराज सिंह ने 18वें ओवर में लगातार 4 छक्के लगाए है. उन्होंने डी ब्रून की गेंद पर लगातार छक्के जड़े हैं.
इंडिया लीजेंड्स को तीसरा झटका, यूसुफ पठान आउट
यूसुफ पठान 10 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हो गये हैं. टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है. पठान की जगह मनप्रीत गोनी क्रीज पर आए हैं.
बद्रीनाथ हुए चोटिल, मैदान से बाहर गये.
एस बद्रीनाथ चोटिल हो गये हैं और वह मैदान के बाहर चले गये हैं. बद्रीनाथ ने टीम के लिए 42 रन बनाए. उनकी जगह यूसुफ पठान क्रीज पर आए हैं. उनके साथ युवराज सिंह है.
इंडिया लीजेंड्स को दूसरा झटका, 60 रन बनाकर तेंदुलकर आउट
सलामी बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 60 रन बनाकर आउट हो गये हैं. इस प्रकार भारत को दूसरा झटका लगा है. भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 112 रन है.
सचिन का अर्धशतक, टीम इंडिया के 100 रन पूरे
सचिन तेंदुलकर ने अर्धशतक जमा दिया है. इसके साथ ही भारत के भी 100 रन पूरे हो गये हैं. सचिन ने सात चौके और एक छक्का लगाया है. दूसरी छोर पर बद्रीनाथ भी अर्धशतक के करीब हैं.
11 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 81 रन
11 ओवर की समाप्ति पर इंडिया लीजेंड्स ने 81 रन बना लिए हैं. सचिन तेंदुलकर 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, बद्रीनाथ ने अब तक 36 रन बनाए हैं.
टीम इंडिया के 50 रन पूरे
सचिन तेंदुलकर और बद्रीनाथ की समझदारी भरी बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. भारत ने आठवें ओवर में 50 रन पूरे किये हैं.
दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स का प्लेइंग इलेवन
एंड्रयू पुटिक, मोर्ने वान विक (विकेटकीपर), अल्विरो पीटरसन, जोंटी रोड्स (कप्तान), लूट्स बोसमैन, जैंडर डी ब्रुइन, रोजर टेलीमैचस, गार्नेट क्रुगर, थांडी तशबाला, मोंडे ज़ोंडेकी, मखाया एनटीनी.
इंडिया लीजेंड्स का प्लेइंग इलेवन
वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर (कप्तान), एस बद्रीनाथ, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, नमन ओझा (विकेटकीपर), मनप्रीत गोनी, विनय कुमार, प्रज्ञान ओझा, मुनाफ पटेल.
भारत को पहला झटका, सहवाग आउट
वीरेंद्र सहवाग के रूप में इंडिया लीजेंड्स को पहला झटका लगा है. सहवाग 6 रन बनाकर आउट हो गये हैं.
दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) में आज इंडिया लीजेंड्स (India Legends) और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स (South Africa Legends) का मैच हो रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.