रोड सेफ्टी विश्व सीरीज टी20 के पहले सेमीफाइनल मैच में क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर की बेहतरीन पारी देखने को मिली. सचिन जिस तरह से गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर भेज रहे थे, देखकर कहीं से भी ऐसा नहीं लगा कि वो 47 साल के हो गये हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.
दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में 65 रनों की कप्तानी पारी खेली. सचिन ने अपनी अर्धशकीय पारी के दौरान केवल 42 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 छक्के और 6 चौके जमाये.
मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर ने एक छक्का ऐसा जमाया, जिसे देखकर वेस्टइंडीज टीम के कप्तान ब्रायन लारा भी खुद को बधाई देने से नहीं रोक पाये. लारा, सचिन के पास आये और उन्हें बधाई दिया. उस दौरान दोनों के चेहरे पर मुस्कान भी दिखी. मालूम हो सचिन और लारा दुनिया के महान बल्लेबाज तो हैं. इसके अलावा दोनों निजी जीवन में अच्छे दोस्त भी हैं.
सचिन तेंदुलकर ने सलामी बल्लेबाजी वीरेंद्र सहवाग के साथ पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी निभाया. जबकि कैफ के साथ दूसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी निभाया. इसके अलावा सचिन ने यूसुफ पठान के साथ 31 रनों की साझेदारी निभायी.
गौरतलब है कि सचिन के विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 218 रनों का विशाल स्कोर बनाया. भारत की ओर से युवराज सिंह ने भी तूफानी पारी खेली. उन्होंने 1 चौके और 6 छक्कों की मदद से 20 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाये.
Posted By – Arbind kumar mishra