टीम इंडिया इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां उसे विराट कोहली के अगुवाई में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है. वहीं टीम को रोहित शर्मा की अगुवाई में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. वहीं इस दौरे से पहले वनडे की कप्तानी को लेकर विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच मनमुटाव की खबरें भी सामने आ रही थी. हांलाकि विराट ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसी बातों को महज अफवाह बताया. भले ही टीम इंडिया के दोनों स्टार्स के बीच बीच में मनमुटाव की खबरे आती रही हो लेकिन जब-जब इन दोनों ने एक दूसरे के बारे में बोला, हमेशा अच्छा ही बोला है. इसी कड़ी में याद आता है विराट कोहली का एक पुराना इंटरव्यू.
विराट कोहली और रोहित शर्मा पिछले तकरीबन 13 सालों से एक साथ खेल रहे हैं. इतने लंबे समय से साथ खेलने के कारण दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के बारे में काफी कुछ जानते हैं. वहीं कुछ साल पहले गौरव कपूर के इंटरव्यू कार्यकम ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ में विराट कोहली ने रोहित शर्मा को बहुत कुछ बताया था. विराट ने अपने इस इंटरव्यू में बताया था कि रोहित के भूलने की ‘बीमारी’ दिलचस्प है. विराट कहते हैं कि रोहित जब देखो तब आईपैड, मोबाइल, वॉलेट भूल जाते हैं. उनके कारण बस देर से चलती है क्योंकि लॉजिस्टिक मैनेजर कहता है कि पहले रोहित से पूछ लो कि कुछ भूला तो नहीं है, फिर चलेंगे.
Also Read: IND vs SA: खत्म हो जाएगा अजिंक्य रहाणे का करियर! टीम के इस युवा खिलाड़ी से मिल रही है
जबरदस्त चुनौती
विराट ने बताया कि रोहित शर्मा कई बार पासपोर्ट जैसी अहम चीज भी छोड़ चुके हैं. कई बार बहुत मुश्किल हुई उसको वापस हासिल करने में. रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू में खुद भी माना कि विराट ने जो भी कहा वह 100 फीसदी सच है. रोहित एक बार तो अपनी रिंग भी भूल गए थे. वे कहते हैं, ‘उस दिन मैं देर से उठा. जल्दी तैयार होकर बैग समेटा और निकल पड़ा. रास्ते में उमेश यादव की उंगली में अंगूठी दिखी. मुझे तुरंत याद आया कि मैंने सोने से पहले अंगूठी उतारी थी और उसे होटल में ही भूलकर आ गया.