25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI: रोहित शर्मा ने टी20 में तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, बतौर कप्तान बने नंबर वन

टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान विराट कोहली का एक रिकॉर्ड तोड़ अपने नाम कर ली है. रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में पांच गेंदों पर केवल 11 रन बनाए, लेकिन वह एक चौका और एक छक्का लगाने में सफल रहे और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने कामयाब हुए.

भारत-वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच पांच टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया. इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है. वहीं, यह मैच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिये भी खास रहा. रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान विराट कोहली का टी-20 क्रिकेट में एक रिकॉर्ड तोड़ अपने नाम कर ली है. रोहित ने तीसरे मैच में पांच गेंदों पर केवल 11 रन बनाए, लेकिन वह एक चौका और एक छक्का लगाने में सफल रहे और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने कामयाब हुए.

रोहित ने बतौर कप्तान तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने 5 गेंदों की पारी में एक छक्का और एक चौका लगाया था. इसी छक्के के साथ रोहित टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 60 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. हिटमैन रोहित ने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब रोहित 60 छक्कों के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं, जबकि कोहली के नाम 59 छक्के हैं. वहीं, तीसरे स्थान पर 34 छक्कों के साथ भारत के पूर्व महान कप्तान एमएस धोनी विराजमान हैं.

Also Read: Virat Kohli के समर्थन में उतरे Rohit Sharma, खराब फॉर्म पर सवाल उठाने वालों को दिया करारा जवाब

तीसरे टी20 में चोटिल हुए रोहित

बता दें कि रोहित शर्मा ने तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान ऑन-साइड पर एक आक्रामक शॉट खेलने का प्रयास करते हुए चोटिल हो गए, जिसके कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. हालांकि, रोहित का कहना है कि वह 6 अगस्त को खेले जाने वाले चौथे टी20 मैच के लिए फिट हो जाएंगे. वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कहा कि उनकी मेडिकल टीम रोहित शर्मा को मॉनिटर कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें