भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को ट्विटर पर अक्षर पटेल के लिए गुजराती में एक संदेश पोस्ट किया. वेस्टइंडीज पर भारत की दूसरी जीत के हीरो अक्षर पटेल ही थे. अक्षर ने 35 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाकर टीम को जीत की ओर अग्रसर किया, जो एक समय लगभग असंभव लग रहा था. आखिरी तीन गेंद पर भारत को जीत के लिए छह रन चाहिए थे. अक्षर ने छक्का लगाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. दो गेंद शेष रहते भारत जीत गया.
वेस्टइंडीज दौरे पर आराम दिये गये नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने लिखा, वाह, कल रात टीम इंडिया का क्या प्रदर्शन था. बापू बढू सारू छे. इसका जवाब देते हुए अक्षर ने लिखा, बढू सारू छे रोहित भाई थैंक्स.. चीयर्स. अक्षर संजू सैमसन के पांचवें विकेट के गिरने पर बल्लेबाजी करने आये, भारत को अभी भी मैच जीतने के लिए 100 से अधिक रनों की आवश्यकता थी. उन्होंने शुरू से ही आक्रमण करना शुरू कर दिया और अपने चारों ओर विकेट गिरने के बावजूद भारत की वापसी करायी.
Also Read: WI vs IND: अक्षर पटेल को देख मोहम्मद सिराज को भी आ गया था जोश, कहा- मैं भी छक्का मार दूंगा, VIDEO
अक्षर के साथ सिराज एक रन बनाकर नाबाद रहे. श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने भी अर्धशतक लगाया. इससे पहले, वेस्टइंडीज ने 50 ओवरों में 311/8 पोस्ट किया था, जब शाई होप ने अपने 100 वें एकदिवसीय मैच में 115 रन की पारी खेली, जो अपने 100वें एकदिवसीय मैच में शतक बनाने वाले 10वें पुरुष बल्लेबाज बन गये. कप्तान निकोलस पूरन ने भी 77 गेंदों में 74 रन बनाये थे. भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट लेकर वापसी की.
Badhu saru che rohit bhai 😎 thanks.. cheers 🤝 https://t.co/tzxRzLXy4L
— Akshar Patel (@akshar2026) July 25, 2022
भारत और वेस्टइंडीज का अगला मुकाबला बुधवार को तीसरे और अंतिम वनडे में होगा. हालांकि भारत ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. आखिरी मुकाबला अब औपचारिकता मात्र है. इसके बाद भारत को यहां पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है. उसके लिए केएल राहुल मौजूद रह सकते हैं. चोट से उबरने के बाद केएल राहुल कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, लेकिन टी-20 में उनके खेलने की उम्मीदें बरकरार हैं.
Also Read: WI vs IND: भारत को जीत के लिए तीन गेंद पर चाहिए थे छह रन, फिर अक्षर पटेल ने किया ऐसा, देखें VIDEO