23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rohit Sharma First Interview : कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा का धांसू इंटरव्यू, बताया अपना विजन, देखें वीडियो

Rohit Sharma First Interview रोहित शर्मा ने इंटरव्यू में बताया कि वो खिलाड़ियों के बीच मजबूत रिश्ता बनाना चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि इस काम में उन्हें मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की मदद मिलेगी.

टीम इंडिया के सीमित ओवर के कप्तान बनाये जाने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का पहला इंटरव्यू सामने आया है. रोहित शर्मा ने बीसीसीआई (BCCI) को दिये साक्षात्कार में टीम इंडिया को लेकर अपना विजन बताया दिया है. इस दौरान रोहित शर्मा ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जमकर प्रशंसा भी की.

रोहित शर्मा ने इंटरव्यू में बताया कि वो खिलाड़ियों के बीच मजबूत रिश्ता बनाना चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि इस काम में उन्हें मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की मदद मिलेगी.

रोहित को हाल में विराट कोहली की जगह भारत की वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. रोहित चाहते हैं कि टीम बाहर की बातों पर ध्यान नहीं दें क्योंकि लंबे समय में सिर्फ यही मायने रखेगा कि खिलाड़ी एक दूसरे के बारे मे क्या सोचते हैं.

Also Read: विराट कोहली से अधिक हो जाएगी रोहित शर्मा की सैलरी? टी20 और वनडे कप्तान बनने के बाद अटकलों का बाजार गर्म

रोहित ने बीसीसीआई टीवी को एक साक्षात्कार में कहा, जब आप भारत के लिये खेलोगे तो काफी दबाव होगा. काफी लोग काफी सारी बातें बोलेंगे, सकारात्मक और नकारात्मक. क्रिकेटर के तौर पर मेरे लिये व्यक्तिगत रूप से महत्वपूर्ण यही है कि मेरा ध्यान अपने काम पर लगा रहे, न कि अन्य लोग किस बारे में बात कर रहे हैं. आपका इन चीजों पर नियंत्रण नहीं होता.

Also Read: रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह क्यों बनाया गया वनडे टीम का कैप्टन, सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी

भारतीय कप्तानों के लिये पिछले कुछ वर्षों में मंत्र यही रहा है कि नियंत्रित करने वाली चीजों पर ही नियंत्रण करो और रोहित भी इससे इतर नहीं हैं. उन्होंने कहा, मैं हमेशा यह कहता रहा हूं और लाखों बार मैं यही कहूंगा, यह संदेश टीम के लिये भी है, टीम समझती है कि जब आप बड़े टूर्नामेंट में खेलते हो तो काफी चर्चायें होंगी ही लेकिन हमारे लिये महत्वपूर्ण यह है कि उसी पर ध्यान लगायें कि हमें क्या करना है.

रोहित ने कहा, फोकस मैच जीतना है और वैसा ही खेल दिखाओ जिसके लिये आप जाने जाते हो. मुझे लगता है कि बाहर जो बातें होती हैं वे महत्वहीन होती हैं और महत्वपूर्ण यही होता है कि हम एक दूसरे के बारे में क्या सोचते हैं, मैं किसी खिलाड़ी के बारे में क्या सोचता हूं यही महत्वपूर्ण है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें