टीम इंडिया के सीमित ओवर के कप्तान बनाये जाने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का पहला इंटरव्यू सामने आया है. रोहित शर्मा ने बीसीसीआई (BCCI) को दिये साक्षात्कार में टीम इंडिया को लेकर अपना विजन बताया दिया है. इस दौरान रोहित शर्मा ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जमकर प्रशंसा भी की.
रोहित शर्मा ने इंटरव्यू में बताया कि वो खिलाड़ियों के बीच मजबूत रिश्ता बनाना चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि इस काम में उन्हें मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की मदद मिलेगी.
🗣️🗣️ "The pressure will always be there. As a cricketer, it is important to focus on my job."
SPECIAL – @ImRo45's first interview after being named #TeamIndia’s white-ball captain coming up on https://t.co/Z3MPyesSeZ. 📽️
Stay tuned for this feature ⌛ pic.twitter.com/CPB0ITOBrv
— BCCI (@BCCI) December 12, 2021
रोहित को हाल में विराट कोहली की जगह भारत की वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. रोहित चाहते हैं कि टीम बाहर की बातों पर ध्यान नहीं दें क्योंकि लंबे समय में सिर्फ यही मायने रखेगा कि खिलाड़ी एक दूसरे के बारे मे क्या सोचते हैं.
रोहित ने बीसीसीआई टीवी को एक साक्षात्कार में कहा, जब आप भारत के लिये खेलोगे तो काफी दबाव होगा. काफी लोग काफी सारी बातें बोलेंगे, सकारात्मक और नकारात्मक. क्रिकेटर के तौर पर मेरे लिये व्यक्तिगत रूप से महत्वपूर्ण यही है कि मेरा ध्यान अपने काम पर लगा रहे, न कि अन्य लोग किस बारे में बात कर रहे हैं. आपका इन चीजों पर नियंत्रण नहीं होता.
Also Read: रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह क्यों बनाया गया वनडे टीम का कैप्टन, सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी
भारतीय कप्तानों के लिये पिछले कुछ वर्षों में मंत्र यही रहा है कि नियंत्रित करने वाली चीजों पर ही नियंत्रण करो और रोहित भी इससे इतर नहीं हैं. उन्होंने कहा, मैं हमेशा यह कहता रहा हूं और लाखों बार मैं यही कहूंगा, यह संदेश टीम के लिये भी है, टीम समझती है कि जब आप बड़े टूर्नामेंट में खेलते हो तो काफी चर्चायें होंगी ही लेकिन हमारे लिये महत्वपूर्ण यह है कि उसी पर ध्यान लगायें कि हमें क्या करना है.
रोहित ने कहा, फोकस मैच जीतना है और वैसा ही खेल दिखाओ जिसके लिये आप जाने जाते हो. मुझे लगता है कि बाहर जो बातें होती हैं वे महत्वहीन होती हैं और महत्वपूर्ण यही होता है कि हम एक दूसरे के बारे में क्या सोचते हैं, मैं किसी खिलाड़ी के बारे में क्या सोचता हूं यही महत्वपूर्ण है.