36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित शर्मा ने कप्तानी में बनाया खास रिकॉर्ड, विराट कोहली को छोड़ा पीछे, भारत टी-20 रैंकिंग में भी टॉप पर

भारत ने वनडे के बाद टी-20 सीरीज में भी वेस्टइंडीज को करारी मात दी है. भारत ने दोनों सीरीज क्लीन स्वीप किया है. रोहित शर्मा के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड हो गया है. रोहित ने अपनी कप्तानी में जीत लगातार जीत दर्ज करने में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.

रविवार को कोलकाता में तीसरे टी-20 मुकाबले को जीतते ही कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड हो गया. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में इस बार लगातार दूसरी टी-20 इंटरनेशनल सीरीज क्लीन स्वीप की. इस जीत ने न केवल छह साल में पहली बार भारत के टी-20 इंटरनेशनल ताज पर दावा करने में मदद की, बल्कि इससे रोहित शर्मा को भारत की कप्तानी का एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने में भी मदद मिली.

आईसीसी टी-20 रैंकिंग में टॉप पर भारत

इस जीत के साथ भारत के पास अब 269 की रेटिंग है. भारत, इंग्लैंड को पीछे छोड़ते हुए आईसीसी टी-20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गयी है. पिछली बार भारत ने 2016 की शुरुआत में एमएस धोनी के नेतृत्व में टॉप रैंकिंग हासिल की थी. भारत ने पिछले नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात में 2021 टी-20 विश्व कप के बाद प्रारूप में जोरदार वापसी की है. इस वर्ल्ड कप में भारत को ग्रुप स्टेज से बाहर होना पड़ा था.

Also Read: रोहित शर्मा की कप्तानी में टी-20 रैंकिंग के टॉप पर पहुंचा भारत, वेस्टइंडीज के खिलाफ दर्ज की शानदार जीत
विराट कोहली को छोड़ा पीछे

इसके बाद विराट कोहली ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. नये कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने पिछले साल न्यूजीलैंड को घर में 3-0 से हराया और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ यह पहली बार सीरीज में व्हाइटवॉश जीत दर्ज की है. यह द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में भारत की छठी व्हाइटवॉश जीत थी. जिसमें से चार रोहित के नेतृत्व में आई. उन्होंने इससे पहले भारतीय टीम को 2017/18 में श्रीलंका (3-0), 2018/19 में वेस्टइंडीज (3-0) और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीत दिलाई थी.

रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा जीत

रोहित लगातार द्विपक्षीय टी-20 सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान और विश्व क्रिकेट में कुल मिलाकर पांचवें बन गये हैं. वह अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान (4) और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (5) की सूची में शामिल हो गये हैं. रोहित ने घर में टी-20 में एक कप्तान के लिए सबसे अधिक जीत की सूची में दूसरा स्थान हासिल किया और कोहली को पीछे छोड़ दिया. घरेलू सरजमीं पर 15 मैचों में रोहित की यह 14वीं जीत थी. इयोन मोर्गन और केन विलियमसन 15-15 जीत के साथ शीर्ष पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel