20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेल पाएंगे अगला वर्ल्ड कप! शोएब अख्तर ने हार्दिक पांड्या को दी खास जिम्मेदारी

इस बात में संदेह है कि 2027 में विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप खेल पाएंगे. पूरी संभावना है कि हार्दिक पांड्या के हाथों में टीम की कमान होगी. ऐसे में हार्दिक के कंधे पर एक बड़ी जिम्मेदारी रोहित और कोहली को सम्मान के साथ विदा करने की होगी.

वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में हार के बाद टीम इंडिया बदलाव के दौर में प्रवेश करने के लिए तैयार है. कथित रूप से राहुल द्रविड़ अब चीफ कोच के पद पर बने रहने के लिए तैयार नहीं है. ऐसे में बीसीसीआई को नये कोच की तलाश होगी. रही बात रोहित शर्मा और विराट कोहली की तो रोहित शर्मा 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक 40 साल के हो जाएंगे. विराट कोहली 39 साल के हो जाएंगे. ऐसे में यह देखना होगा कि ये दोनों अगले वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा रहते हैं या नहीं. रोहित शर्मा के कप्तान रहने पर भी संदेह जताया जा रहा है. ऐसे में हार्दिक पांड्या का नाम कप्तान की रेस में सबसे आगे है. ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि हार्दिक यह जिम्मेदारी होगी कि वह रोहित और कोहली को सम्मानजनक रूप से विदा दें. ऐसा भारतीय क्रिकेट में पहले भी हुआ है.

भारत को रोहित शर्मा जैसा ओपनर नहीं मिल सकता

शोएब अख्तर का मानना ​​है कि भारत को रोहित शर्मा से बेहतर ओपनर नहीं मिलेगा. उनका कहना है कि रोहित और कोहली दोनों में अब भी काफी क्रिकेट बाकी है. शोएब ने जी न्यूज से कहा कि अगर आप पूछें कि क्या रोहित और कोहली में क्रिकेट बचा है? तो मेरा जवाब हां होगा. निश्चित रूप से दोनों में अब भी क्रिकेट बाकी है. क्या आपको इस समय दुनिया में रोहित से बेहतर ओपनर मिल सकता है? नहीं मिल सकता.

Also Read: विश्व कप में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा की बेटी का ये पुराना वीडियो क्यों हो रहा है वायरल, जानें वजह

हार्दिक को करना होगा यह काम

शोएब ने आगे कहा कि अगर बदलाव का दौर आता है तो यह हार्दिक पांड्या की जिम्मेदारी होनी चाहिए कि रोहित और कोहली को सम्मानपूर्वक बाहर किया जाए. अख्तर ने उदाहरण दिया कि धोनी ने सचिन तेंदुलकर को कैसे विदा किया था, यहां तक कि कोहली ने धोनी के कप्तानी की जिम्मेदारी छोड़ने के बाद उन्हें कैसे संभाला. यह भारतीय टीम में पहले से उदाहरण हैं.

धोनी ने सचिन को और कोहली ने धोनी को दिया था सम्मान

शोएब ने खुलकर कहा, ‘जब धोनी आए, तो उन्होंने सचिन तेंदुलकर को सम्मान दिया. जब विराट आए, तो उन्होंने धोनी का सम्मान किया. जब रोहित ने विराट की जगह ली, तो उन्होंने उन्हें भी सम्मान दिया. इसलिए, अब यह हार्दिक पांड्या पर निर्भर है कि वह इन दो महान खिलाड़ियों को कैसे विदा करना चाहते हैं.’ अब यह उन पर निर्भर है कि वे अपनी बात रखें उन्हें सम्मानपूर्वक अलविदा कहें. वे दोनों इस सम्मान के हकदार हैं. मैं शायद इसके जरिए हार्दिक पंड्या पर दबाव डाल रहा हूं लेकिन उन्हें रोहित और कोहली को वह सम्मान देने की जरूरत है.

Also Read: ICC ODI Batting Rankings में कोहली लगा सकते हैं ‘विराट’ छलांग, जानें नई रिपोर्ट

चयनकर्ताओं को करना होग यह काम

अख्तर ने कहा कि उन्हें टीम में उनसे जिस तरह का समर्थन मिला है, उसका बदला चुकाना चाहिए. और वे भारतीय क्रिकेट के दिग्गज हैं, इसलिए उन्हें जाने से पहले उचित सम्मान दिया जाना चाहिए. वर्ल्ड कप की बात करें तो प्रशंसकों और खिलाड़ियों को फाइनल में हुए दुख से उबरने में समय लगेगा लेकिन चयनकर्ताओं को जल्द से जल्द भविष्य पर ध्यान देना होगा.

बीसीसीआई को लेना होगा यह फैसला

जब 2027 में अगला एकदिवसीय विश्व कप होगा, तब के लिए टीम प्रबंधन को रोहित और विराट के विकल्प तलाश कर रखने होंगे. इसमें कोई संदेह नहीं कि रोहित और कोहली दोनों उस समय अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं. लेकिन भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों के लिए चार साल बहुत दूर हो सकते हैं. चार साल बाद क्या हो सकता है, इसके बारे में सोचने से पहले, बोर्ड और चयनकर्ताओं को तत्काल निर्णय लेना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें