14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित शर्मा और विराट कोहली के T20I भविष्य पर टीम इंडिया के पूर्व स्टार ने रखी राय, जानें क्या कहा

वर्ल्ड कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है. सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी कर रहे हैं. विराट और रोहित पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद सबसे छोटे प्रारूप में नहीं खेले हैं.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में भविष्य चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने पिछले कई मैचों से टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी नहीं की है. कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अनुभवी सलामी बल्लेबाज का भविष्य में टी20 आई खेलने की संभावना नहीं है. रोहित ने टीम के अपने साथी दिग्गज विराट कोहली के साथ पिछले साल टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार के बाद से सबसे छोटे प्रारूप में एक भी मैच नहीं खेला है. रोहित की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या टी20 आई में टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. रोहित और विराट की अनुपस्थिति में तिलक वर्मा, यशस्वी जयसवाल और रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे टी20 सीरीज में भी ये खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं, जबकि विराट और रोहित बाहर हैं.

आशीष नेहरा ने रखी राय

विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 भविष्य पर टीम इंडिया के पूर्व स्टार आशीष नेहरा ने अपनी राय रखी है. रोहित 36 और कोहली 35 साल के हो गए हैं, फिर भी उन्होंने उनके भविष्य के बारे में बात करते हुए उनकी उम्र को विशेष तव्वजो नहीं दी है. नेहरा ने जियो सिनेमा पर कहा, ‘उम्र कोई मानदंड नहीं है. महत्वपूर्ण यह है कि आप कितने रन बना रहे हैं. हमने यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़ , शुभमन गिल के बारे में बात की. लेकिन अगर रोहित शर्मा खेलना चाहते हैं, तो युवाओं को उनके साथ प्रतिस्पर्धा करनी होगी.’

Also Read: बस, ट्रक, ट्रैक्टर चलाया है, जमीन ने जुड़ा आदमी हूं, जानें मोहम्मद शमी ने क्यों कही यह बात

रोहित-कोहली अभी नहीं लेंगे संन्यास

नेहरा ने आगे कहा, ’36 साल का सुपर-यंगस्टर, निडर लड़का. जब हम विराट कोहली या रोहित शर्मा के बारे में बात करते हैं, तो फिर टी20 विश्व कप बहुत दूर है. अगर वे खेलना चाहते हैं और वे रन बना रहे हैं, तो युवाओं को उन्हें हराना होगा.’ नेहरा ने कहा कि रोहित और कोहली को जब तक चाहें तब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने की अनुमति दी जानी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि दोनों दिग्गजों के संन्यास की घोषणा करने की संभावना नहीं है.

जबतक चाहेंगे तबतक खेलेंगे रोहित-कोहली

आईपीएल में गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच नेहरा ने कहा कि वनडे वर्ल्ड कप में हार से कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए. वे दोनों कैसे सोचते हैं यह सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. विराट कोहली आईपीएल में रन बना रहे हैं, रोहित शर्मा प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका प्रदर्शन किसी भी चयनकर्ता को लुभाएगा. और जब तक वे खुद छोड़ने की घोषणा नहीं करेंगे तब तक वे चर्चा में रहेंगे. मुझे आशा है कि निकट भविष्य में दोनों में से कोई रिटायर नहीं हो रहा है.

Also Read: रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेल पाएंगे अगला वर्ल्ड कप! शोएब अख्तर ने हार्दिक पांड्या को दी खास जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्यकुमार कर रहे हैं कप्तानी

वर्ल्ड कप के बाद सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और सूर्यकुमार को युवा टीम का बागडोर सौंपा गया है. भारत पांच मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सामना कर रहा है. पहले मुकाबले में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने कंगारुओं को दो विकेट से हरा दिया है. रविवार को दूसरा मुकाबला खेला जाना है. भारत अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें