13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WTC Final हारने के बाद पत्नी रितिका और बेटी के साथ छुट्टियां मनाने निकले रोहित शर्मा, फोटो वायरल

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हारने के बाद अपनी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ छुट्टियां मनाने निकाल गए हैं. भारतीय कप्तान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर समुद्र के किनारे खड़ी अपनी पत्नी और बेटी की तस्वीर पोस्ट की है.

Rohit Sharma On Vacation: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ छुट्टी मनाने के लिए गए हैं. भारतीय कप्तान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वाइफ रितिकी और बेटी समायरा दिख रही हैं. तस्वीर में रितिका और समायरा किसी गार्डन में खड़ी हुई हैं और उनकी पीछे समुद्र दिख रहा है. यह फोटो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

रोहित शर्मा की कप्तानी खतरे में!

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में 209 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी थी. यह लगातार दूसरी बार था कि जब टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर हार गई हो. इससे पहले भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हराया था. WTC Final में टीम के शीर्ष क्रम के टेस्ट गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को मौका न देने के बाद कई लोगों ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. वहीं इस हार के बाद से ही लगातार रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तानी से हटाए जाने की बात कही जा रही है.

Undefined
Wtc final हारने के बाद पत्नी रितिका और बेटी के साथ छुट्टियां मनाने निकले रोहित शर्मा, फोटो वायरल 2
क्या टेस्ट कप्तानी से हटा दिए जाएंगे रोहित शर्मा?

बता दें कि पिछले लंबे समय से रोहित शर्मा बल्ले से फ्लॉप चल रहे हैं. कई रिपोर्ट्स में इस बात का इशारा किया गया कि रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तानी से हटा दिया जाएगा. हालांकि, बीसीसीआई की ओर से इन तमाम बातों को खारिज कर दिया है. दरअसल, बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने न्यूज एजेंसी ‘पीटीआई’ से इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘रोहित को कप्तानी से हटाए जाने के बारे में आधारहीन अफवाहें हैं. हालांकि, ये जरूर सवाल है कि वह अगले दो साल डब्ल्यूटीसी साइकल में कप्तान बने रहेंगे या नहीं. यह देखते हुए कि वह 2025 में डब्ल्यूटीसी के तीसरे संस्करण के आखीर तक लगभग 38 वर्ष के हो जाएंगे. फिलहाल मेरा मानना है कि शिव सुंदर दास और उनके साथी कोई भी फैसला लेने से पहले दो टेस्ट के बाद रोहित की बल्लेबाजी फॉर्म का आकलन करेंगे.’

बीसीसीआई अधिकारी ने बताया, ‘वेस्टइंडीज दौरे के बाद, हमारे पास दिसंबर तक कोई टेस्ट मैच नहीं हैं जब टीम दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी. इससे चयनकर्ताओं को फैसला लेने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा. जब तक पांचवें चयनकर्ता (नए अध्यक्ष) भी ज्वाइन कर लेंगे और फिर फैसला किया जा सकेगा.’

Also Read: Watch: काउंटी क्रिकेट में अर्शदीप सिंह ने बरपाया कहर, शतकवीर स्मिथ के बिखेर दिए स्टंप, वीडियो वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें