नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) को दुष्कर्म के आरोप में गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया गया. काठमांडू पहुंचे संदीप को त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरते ही हिरासत में ले लिया गया. पिछले महीने एक नाबालिग पर कथित बलात्कार के आरोप के बाद उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया गया था. इससे पहले लामिचाने ने कहा था कि उनके नाम से जारी वारंट और उनके खिलाफ सार्वजनिक हुई शिकायत ने उन्हें मानसिक रूप से थका दिया, लेकिन वे नेपाल लौटकर अपने खिलाफ लगे झूठे आरोपों का बचाव करेंगे.
लामिचाने ने फेसबुक पर लिखा था कि वह ‘जांच के सभी चरणों में पूरा सहयोग करेंगे और खुद को बेगुनाह साबित करने के लिये कानूनी लड़ाई लड़ेंगे.’ बता दें कि 8 सितंबर को नेपाल की एक अदालत ने नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान संदीप लामिचाने की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था. लेकिन तब वह कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेल रहे थे और नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान भी थे. पिछले महीने नेपाल क्रिकेट संघ ने एक बयान जारी कर कहा था कि उसने लामिचाने को टीम से निलंबित कर दिया है ताकि उसके खिलाफ लगे आरोपों की जांच में दिक्कत नहीं आये.
Also Read: IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरे वनडे मैच के लिए आज रांची पहुंचेगी दोनों टीमें, टिकट की बिक्री शुरू
संदीप लामिछाने आईपीएल खेलने वाले पहले नेपाली क्रिकेटर हैं. साल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें पहली बार नीलामी में 20 लाख रूपये में खरीदा था. 17 वर्षीय लामिछाने लेग स्पिनर हैं. उन्होंने 2016 अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था, जिससे नेपाल आठवें स्थान पर रहा था. संदीप लामिछाने बिग बैश लीग में भी शामिल हैं और उन्होंने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है.
संदीप लामिछाने ने 131 टी20 मैच खेले हैं और 18.18 की औसत और 6.85 की इकॉनमी से 181 विकेट लिए हैं. ये आंकड़े एक गेंदबाज के रूप में उनके कौशल को दर्शाते हैं. वह निश्चित रूप से कैरेबियन प्रीमियर लीग 2022 में आगे बढ़ने वाले गेंदबाजों में से एक है.