India Vs New Zealand : भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के साथ 17 नवबंर से शुरु हो रहे तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलना है. वहीं इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआइ ने जिस 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है उनमें कई नये खिलाड़ी शामिल हैं जो पहली बार नीली जर्सी में दिखेंगे. वहीं कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्हें इस सारीज में जगह नहीं मिली है. विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें टीम में जगह नहीं मिली है.
— Sanju Samson (@IamSanjuSamson) November 10, 2021
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में राजस्थान रॉयल्स का नेतृत्व करते हुए सैमसन ने कुछ शानदार पारियां खेली, जिसमें शानदार शतक भी शामिल था. सभी को उम्मीद थी कि संजूसैमसन को टीम में जगह मिलेगी पर सेलेक्टर्स ने ईशान किशन पर ज्यादा भरोसा जताया. वहीं विश्व कप के बाद फैंस को उम्मीद थी कि उन्हें आगामी न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. ऐसे में जैसे ही बीसीसीआई ने टीम का ऐलान किया, उसके बाद सोशल मीडिया ट्विटर पर #JusticeForSanjuSamson ट्रेंड करने लगा.
Also Read: दो ग्रुप में बंटी हुई है भारतीय टीम, ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक नहीं- पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान
दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने भी ट्वीटर पर अपनी कुछ तसवीरें पोस्ट कीं हैं. इस तसवीरों में वह टीम इंडिया और दिल्ली डेयरडेविल्स की जर्सी में नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में वह शानदार कैच लेते नजर आ रहे हैं. संजू ने टीम इंडिया में उनके चयन ना होने के बाद ट्वीट कीं हैं, जिसे सेलेक्टर्स को उनका जवाब माना जा रहा है. बता दें कि फैंस भी चयनकर्ताओं पर संजू सैमसन को लेकर भेदभाव का भी आरोप लगाया है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम –
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल , आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज