18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PAK vs AUS: शाहीन अफरीदी ने डेविड वॉर्नर से लिया पंगा, मैदान पर दोनों की भिड़ंत का VIDEO VIRAL

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. मुकाबले का आज चौथा दिन है. चौथे दिन चाय तक ऑस्ट्रेलिया ने 220 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर और पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बीच भिड़ंत हो गयी.

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने लाहौर में तीसरे दिन के खेल के अंत में लाहौर में प्रशंसकों को हंसने का बहाना दे दिया. दिन की आखिरी गेंद पर यह घटना तब हुई, जब वार्नर ने पिछली गेंद पर अफरीदी को चौका लगाया था. दोनों एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आए. बाद में पता चला कि वे मजाकिया ढंग में यह कर रहे थे.

तीसरे दिन का था आखिरी गेंद

डेविड वॉर्नर ने शाहीन अफरीदी को ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर स्क्वायर लेग पर चौका जड़ा था. इसके बाद अफरीदी ने एक शार्ट गेंद फेंकी जो वॉर्नर के गले तक गयी. वार्नर ने इसका बचाव किया और अफरीदी को घूरते हुए दूसरे छोर पर उस्मान ख्वाजा को रन के लिए बुलाने लगे. इसके बाद अफरीदी वॉर्नर की ओर तेजी बढ़ने लगे.

Also Read: PSL 2022: टी-20 लीग जीतने वाले सबसे युवा कप्तान बने शाहीन अफरीदी, पीएसएल में मुल्तान सुल्तान को हराया
अफरीदी-वॉर्नर में भिड़ंत 

शाहीन अफरीदी ने डेविड वॉर्नर को घूरकर देखा और उनके नजदीक पहुंच गये. दोनों एक दूसरे के बिल्कुल करीब थे. वार्नर ने अफरीदी को हास्यपूर्ण रूप से देखा. दोनों फिर मुस्कुराए और अफरीदी वापस चले गये. वार्नर ने बाद में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अफरीदी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर पर शाहीन अफरीदी डेविड वॉर्नर को पीछे से पहले हुए हैं.


लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने ली 220 रन की बढ़त

तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 220 रनों की बढ़त बना ली है. यह बढ़त लंच तक थी. डेविड वार्नर लंच से एक ओवर पहले शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हो गये. उन्होंने 91 गेंदों पर 51 रन बनाये. आस्ट्रेलिया ने लंच तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 97 रन बना लिए थे. तब सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 44 रन पर खेल रहे थे.

Also Read: Pakistan vs Australia: डेविड वॉर्नर ने कराची की पिच पर चलाया हथौड़ा, पत्नी का आया ऐसा रिएक्शन
ड्रॉ की ओर बढ़ रहा मैच

एक छोर पर मार्नस लाबुशेन को अभी खाता खोलना बाकी था. वॉर्नर और ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़े. पाकिस्तान ने बुधवार को अपनी पहली पारी में सात विकेट 41 रन के अंदर गंवा दिये थे और उसकी पूरी टीम 268 रन पर आउट हो गयी थी. आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 391 रन बनाये थे और इस तरह से उसने 123 रन की बढ़त हासिल की थी. इस सीरीज का पहला और दूसरा मुकाबला ड्रॉ रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें