नयी दिल्ली : पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को निशाने पर लिया है. अफरीदी ने एक बार फिर कहा है कि सचिन तेंदुलकर को शोएब अख्तर से डर लगता था और उनका सामना करने में सचिन तेंदुलकर के पैर कांपते थे.
शाहिद अफरीदी ने कहा है कि सचिन इस बात को मानेंगे नहीं लेकिन उन्हें शोएब से डर लगता था और इस बात को मैंने उनके साथ खेलते हुए देखा था. जब शोएब गेंदबाजी के लिए आते थे, तो सचिन दबाव में आ जाते थे और यह उनके बॉडी लैंग्वेज में साफ दिखता था. अफरीदी ने इस बात का उल्लेख सबसे पहले अपनी किताब में किया था और एक बार फिर उन्होंने यह शिगूफा छोड़ा है.
शाहिद अफरीदी एक ऐसे पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं जो हमेशा भारत और भारतीय क्रिकेटर्स के खिलाफ बयानबाजी करते हैं. कुछ महीनों पहले शाहिद अफरीदी ने पीओके में पीएम मोदी और कश्मीर को लेकर विवादास्पद बयान दिया था.
गौरतलब है कि 1996 में जब शाहिद अफरीदी ने डेब्यू किया था तो उनके उम्र को लेकर विवाद हुआ था, उस वक्त यह कहा जा रहा था कि वे 16 साल से ज्यादा के मालूम होते हैं और अपनी आत्मकथा गेमचेंजर में अफरीदी ने इस बात को स्वीकार भी किया है कि उनकी उम्र सर्टिफिकेट में गलत लिखी है. उनका जन्म 1975 में हुआ था ना कि 1980 में.
Also Read: Sourav ganguly birthday : 48 के हुए “दादा”, जानिए दादागिरी के पांच सबूत
शाहिद अफरीदी पाकिस्तान के अॅालराउंडर क्रिकेट हैं. उनके नाम सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड था. वे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान भी रहे हैं और हमेशा संन्यास की घोषणा करने के बाद वापसी करके भी चर्चा में रहे हैं.
Posted By : Rajneesh Anand