29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिखर धवन और आयशा मुखर्जी का तलाक, कोर्ट ने माना पत्नी ने मानसिक क्रूरता की, बेटे से मिलने की इजाजत

कोर्ट ने शिखर धवन को बड़ी राहत देते हुए, बेटे जोरावर से भारत और ऑस्ट्रेलिया में नियत समय के लिए मिलने की इजाजत दे दी है. साथ ही कोर्ट ने धवन को बेटे के साथ वीडियो कॉल में बात करने का भी अधिकार दे दिया है.

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन को पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक मिल गई है. दिल्ली की पटियाला हाउस की फैमली कोर्ट ने धवन और आयशा के तलाक को मंजूरी दी. फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने माना धवन की पत्नी ने क्रिकेटर के साथ मानसिक क्रूरता की.

कोर्ट ने बेटे जोरावर से नहीं मिलने देने पर लगाई फटकार

कोर्ट ने सुनवाई करते हुए शिखर धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी को फटकार लगाई और कहा, आयशा ने धवन को अपने इकलौते बेटे से वर्षों तक अलग रहने के लिए मजबूर किया, जिससे क्रिकेटर को मानसिक पीड़ा से गुजरना पड़ा.

बेटे जोरावर से धवन को मिलने की इजाजत

कोर्ट ने शिखर धवन को बड़ी राहत देते हुए, बेटे जोरावर से भारत और ऑस्ट्रेलिया में नियत समय के लिए मिलने की इजाजत दे दी है. साथ ही कोर्ट ने धवन को बेटे के साथ वीडियो कॉल में बात करने का भी अधिकार दे दिया है. साथ ही छुट्टियों में कम से कम आधी अवधी के लिए जोरावर को धवन और उनके परिचार के साथ रात भर रहने और मुलाकात करने के लिए भारत लाने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा, शिखर धवन एक स्टार क्रिकेटर हैं और एक पिता और नागरिक के तौर पर उन्हें अपने बेटे से मिलने का पूरा अधिकार है.

Also Read: शिखर धवन के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे! चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दिए संकेत

बेटे जोरावर की कस्टडी पर लटका मामला

कोर्ट में बेटे जोरावर की कस्टडी पर कोर्ट ने कोई फैसला नहीं किया. कोर्ट ने बेटे पर स्थायी अधिकार पर आदेश पारित करने से इनकार कर दिया.

कोर्ट ने धवन के पत्नी पर लगाए सभी आरोपों को सही ठहराया

फैमिली कोर्ट के जज हरीश कुमार ने टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन की तलाक याचिका में पत्नी पर लगाए सभी आरोपों को सही पाया. कोर्ट ने कहा, धवन की पत्नी आयशा ने या तो सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया है या फिर अपना बचाव करने में असमर्थ रही हैं.

2012 में हुई थी धवन और आयशा की शादी

शिखर धवन और आयशा मुखर्जी 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे. टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने धवन और आयशा की दोस्ती कराई थी. दरअसल आयशा भज्जी की फेसबुक फ्रेंड थी. आयशा को देखते ही धवन उनपर फिदा हो गए और फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. उसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया. आयशा से उम्र में 10 साल छोटे धवन ने 2009 में सगाई कर ली. बाद में 2012 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. यह आयशा मुखर्जी की दूसरी शादी थी. आयशा की पहली शादी ऑस्ट्रेलिया के बिजनेसमैन से हुई थी, जो टूट गई. आयशा और उनके पहले पति की दो बेटियां हैं जिनका नाम रेया और आलिया है. आयशा और धवन का एक बेटा है, जिसका नाम जोरावर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें