16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SAFF Championship देखने पहुंचे टीम इंडिया के स्टार श्रेयस अय्यर, स्टैंड में बैठ भारत के लिए कर रहे थे चीयर

सैफ चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में शनिवार को भारत का मुकाबला लेबनान से हो रहा है. इस बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर स्टैंड में बैठकर मैच देखते दिखे. अय्यर भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमक के ठीक पीछे स्टैंड में बैठे थे.

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को सैफ चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मैच में स्टेडियम में देखा गया. यह मैच भारत और लेबनान के बीच खेला जा रहा था, जहां अय्यर भारतीय फुटबॉल टीम के लिए चीयर करते दिखे. अय्यर सैफ चैंपियनशिप के लिए बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में मौजूद थे. इसी साल मार्च में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण अय्यर फिलहाल एक्शन से बाहर चल रहे हैं.

रिहैब से गुजर रहे हैं अय्यर

श्रेयस अय्यर ने आखिरी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. तब से, 28 वर्षीय बल्लेबाज ने बार-बार होने वाली समस्या के कारण अपनी पीठ की सर्जरी करवायी. अय्यर सर्जरी के बाद से बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में पूर्ण फिटनेस हासिल करने के लिए रिहैब कर रहे हैं. अय्यर पिछले साल वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.

Also Read: Asia Cup 2023: श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की होगी टीम में वापसी, दोनों की चोट पर आया अपडेट
चोट के कारण आईपीएल 2023 से चूक गये अय्यर

चोट के कारण इस बल्लेबाज का साल 2023 का बड़ा हिस्सा बर्बाद हो गया. चोट की वजह से ही अय्यर इस सीजन में आईपीएल से भी चूक गये. इस बीच अय्यर को शनिवार को कांतीरावा स्टेडियम में भारतीय टीम के कोच इगोर स्टिमक के ठीक पीछे स्टैंड में बैठे देखा गया जहां भारत फाइनल में जगह बनाने के लिए लेबनान से भिड़ रहा था. भारतीय फुटबॉल टीम के कोच स्टिमक को कुवैत के खिलाफ रेड कार्ड दिखाने के बाद दो गेम के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.


हाल ही में वर्कआउट करते दिखे थे अय्यर

विपक्षी खिलाड़ियों में से एक के साथ झड़प के बाद स्टिमक को दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया था. ऐसे में सहायक कोच महेश गवली लेबनान के खिलाफ संघर्ष के दौरान भारतीय टीम का मार्गदर्शन कर रहे थे. इससे पहले, भारत ने भुवनेश्वर में इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2023 के फाइनल में लेबनान को हराया था. अय्यर की बात करें तो मुंबई के इस क्रिकेटर को हाल ही में केएल राहुल द्वारा शेयर की गयी सेल्फी में जिम में वर्कआउट करते देखा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें