23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज आईसीसी के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिये नामित

टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों का नाम आईसीसी पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की दौड़ में शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज का नाम शामिल किया गया है. दोनों ने जनवरी माह में शानदार प्रदर्शन किया है. गिल ने वनडे में दोहरा शतक जड़ा, और टी20 में भी शतक ठोक दिया है.

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को मंगलवार को आईसीसी महीने के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के पुरस्कार के लिये नामांकन मिला है. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे पुरस्कार की दौड़ में तीसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अभी तक इस साल में विभिन्न प्रारूपों में तीन शतक और दो अर्धशतक लगा दिये हैं. गिल ने पिछले महीने सफेद गेंद के दोनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया.

बुमराह की जगह सिराज ने किया शानदार प्रदर्शन

मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में नयी गेंद के साथ वनडे में बेहतरीन गेंदबाजी की है. गिल ने मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 खेला जिसमें सात रन ही बना सके लेकिन तीसरे मैच में 46 रन बनाये. इसके बाद तीन वनडे में 70, 21 और 116 रन बनाये. न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में पहले वनडे में उन्होंने 149 गेंद में 208 रन की पारी खेली जबकि दूसरे छोर से कोई बल्लेबाज 28 के पार नहीं जा सका था.

Also Read: शुभमन गिल या केएल राहुल, टेस्ट में कौन करेगा रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग, भारत के पूर्व स्टार ने दिया जवाब
दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा बैटर बने गिल

गिल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गये. इसके बाद अगली दो पारियों में नाबाद 40 और 112 रन बनाये. उन्होंने तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में सर्वाधिक स्कोर के पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 360 रन बनाये. दूसरी ओर सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में सात ओवर में 30 रन देकर दो विकेट चटकाये.

अब टेस्ट मैच में दम दिखाने का समय

इसके बाद अगले दो मैचों में सिराज ने तीन और चार विकेट चटकाये. न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में उन्होंने चार विकेट लिये और दूसरे मैच में छह ओवर में महज दस रन देकर एक विकेट लिया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले बोर्डर-गावस्कर के आखिरी संस्करण के लिए शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को टीम में मौका दिया गया है. दोनों से टेस्ट सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें