22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुभमन गिल या केएल राहुल, टेस्ट में कौन करेगा रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग, भारत के पूर्व स्टार ने दिया जवाब

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने इसी साल पहले वनडे में दोहरा शतक जड़ा, उसके बाद बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 शतक भी जड़ दिया. भारत को अब ऑस्टेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. एसे में गिल के केएल राहुल की जगह लेने की अटकलें लगायी जा रही हैं.

शुभमन गिल ने बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी20आई में 53 गेंदों में नाबाद 126 रन बनाकर बल्ले से अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी. उनकी इस पारी में 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे. उनके बल्ले से निकलने वाले हर चौके से निश्चित रूप से सभी को यह संदेश जाता था कि वह टेस्ट या वनडे क्रिकेट की तरह ही सबसे छोटे प्रारूप में भी अच्छे हैं. 200 की स्ट्राइक रेट के साथ एक मैराथन दस्तक ने कई क्रिकेट विशेषज्ञों की धारणा को बदल दिया होगा, जो सोचते थे कि बल्लेबाज टी20 आई के लिए फिट नहीं है.

इरफान पठान ने की गिल की तारीफ

भारत के हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान भी शुभमन गिल की बल्लेबाजी और उनके फॉर्म की तारीफ कर रहे हैं. हालांकि, उनका मानना है कि गिल को टेस्ट टीम में ओपनर की जगह लेने में अभी समय लगेगा. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के साथ ओपनर के रूप में केएल राहुल का नाम लिया है. बता दें कि इससे पहले न्यूजीलैंड के ही खिलाफ वनडे में गिल ने दोहरा शतक जड़ा था.

टेस्ट में जगह मिलने पर पठान ने कही यह बात

स्टार स्पोर्ट्स पर एक प्रशंसक ने पठान से सवाल किया कि क्या गिल ने तीनों प्रारूपों में अपनी स्थिति पक्की कर ली है. उन्होंने जवाब दिया कि तीनों प्रारूपों में नहीं, बल्कि दो प्रारूपों में. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 शतक के बाद उन्होंने वनडे और टी20 फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर ली है. यदि आप टेस्ट मैचों के बारे में बात करते हैं, तो आपके पास दो सलामी बल्लेबाज हैं जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में रन बनाये हैं. इंग्लैंड में रन बनाये हैं और वहां भारत के लिए मैच जीते हैं. वे केएल राहुल और रोहित शर्मा हैं.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भिड़ेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया

पठान ने कहा, क्योंकि शुभमन गिल ने T20 प्रारूप में शतक जड़ दिया तो राहुल और रोहित को एक तरफ हटने के लिए नहीं कह सकते हैं. उन्हें खेलने देना चाहिए. आपको स्थिरता की आवश्यकता है. लेकिन आगे जाकर, मुझे कोई संदेह नहीं है कि गिल तीनों प्रारूपों का खिलाड़ी होगा. वह तेज गेंदबाजी के खिलाफ एक अच्छा खिलाड़ी है और निश्चित रूप से एक नेतृत्वकर्ता है. बता दें कि शुभमन गिल को नौ फरवरी से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के मध्यक्रम में शामिल किया जा सकता है क्योंकि श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें