दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर के ऑलराउंड प्रदर्शन और दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 38 रन की अटूट साझेदारी के दम पर भारतीय महिला टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती मुकाबले में श्रीलंका को चार विकेट से हराया. भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. मैन ऑफ द मैच दीप्ति शर्मा ने 8.2 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट चटकाये. वहीं बल्लेबाजी में भी मुश्किल परिस्थितियों में 22 रन की नाबाद पारी खेली.
पूजा वस्त्राकर ने पांच ओवर में 26 रन देकर दो विकेट चटकाने के बाद नाबाद 21 रन (19 गेंद में) की आक्रामक पारी खेली. ऑफ स्पिनर दीप्ति और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह (29 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने श्रीलंका की पारी को 48.2 ओवर में 171 रन पर समेटने के बाद 72 गेंद शेष रहते छह विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर और अनुभवी स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक-एक विकेट चटकाये.
Also Read: VIDEO: जब हरमनप्रीत की बैटिंग देख रोहित शर्मा करने लगे बारिश की दुआ! कौर ने खेली थी 171 रनों की विस्फोटक पारी
श्रीलंका के लिए निलाक्षी डिसिल्वा ने सबसे ज्यादा 43 जबकि हसिनी परेरा ने 37 रन बनाये. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 44, सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 35 और हरलीन देओल ने 34 रन का योगदान दिया. श्रीलंका की इनोका रानावीरा ने चार और ओशादी रनासिंघे ने दो विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने शुरुआती चार ओवरो में स्मृति मंधाना (चार रन) और यास्तिका भाटिया के विकेट गंवा दिये. शेफाली को इसके बाद हरमनप्रीत का अच्छा साथ मिला जिससे वह अपने आक्रामक खेल को जारी रख सकी.
शेफाली ने चौथे ओवर में रनासिंघे के खिलाफ चौका और फिर सातवें तथा 11वें ओवर में रनावीरा के खिलाफ एक-एक छक्का जड़ अपने इरादे जाहिर किये. वह इसी गेंदबाज के खिलाफ एक और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में 15वें ओवर में स्टंप हो गयीं. उन्होंने 40 गेंद की पारी में 35 रन बनाने के साथ हरमनप्रीत के साथ तीसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े. हरमनप्रीत ने इसके बाद हरलीन के साथ चौथे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
Also Read: ICC Women’s ODI Rankings: स्मृति मंधाना की टॉप 10 में वापसी, जानें कहां हैं मिताली राज और हरमनप्रीत कौर
रनावीरा ने पारी के 26वें, 28वें और 30वें ओवर में क्रमश: हरमनप्रीत, हरलीन और ऋचा घोष (छह रन) का विकेट चटकाकर भारतीय टीम पर दबाव बना दिया. दीप्ति और पूजा ने इसके बाद कोई और नुकसान नहीं होने दिया. पूजा ने 38वें ओवर में रनासिंघे के खिलाफ दो छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी. इससे पहले टॉस गंवाने के बाद क्षेत्ररक्षण का न्योता मिलने के बाद रेणुका ने तीसरे ओवर में ही विरोधी टीम की कप्तान चामरी अट्टापट्टू (दो रन) को सस्ते में पवेलियन की रास्ता दिखाकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलायी.