नयी दिल्ली : कई नियमित खिलाड़ियों को आराम देने के बावजूद न्यूजीलैंड को घर में हराने के बाद भारत को दक्षिण अफ्रीका की अपनी आगामी यात्रा के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि यह एक अच्छा सिरदर्द है. पहले टेस्ट में मेजबान टीम कोहली के बिना मैदान पर उतरी थी, जबकि बल्लेबाज रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों मैचों के लिए आराम दिया गया था.
इन बड़े खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बावजूद भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियन को 372 रनों से हराकर श्रृंखला 1-0 से जीत ली. पहले टेस्ट में कानपुर में भी भारत जीत के काफी करीब पहुंच गया था. नये खिलाड़ियों की सफलता ने विराट कोहली की टीम इंडिया को एक अच्छी जगह पर छोड़ा है. टीम इंडिया को इसी महीने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है.
विराट कोहली ने संवाददाताओं से कहा कि ये चर्चा अब हम चयनकर्ताओं के साथ करने जा रहे हैं. यह एक अच्छा सिरदर्द है. हमें इन चीजों के साथ स्पष्टता रखनी होगी. दक्षिण अफ्रीका जैसी श्रृंखला में जाने से पहले यह जानना हमेशा अच्छा होता है कि आप क्या करना चाहते हैं. बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और श्रेयस अय्यर और स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर अक्षर पटेल और जयंत यादव ने दोनों हाथों से अपने मौके का फायदा उठाया और दौरे में चयन के लिए दावा पेश किया.
कोहली ने कहा कि वह युवा खिलाड़ियों द्वारा सबसे लंबे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करने की भूख से खुश हैं. 33 वर्षीय कोहली ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए आपको जुनून और इरादे की जरूरत होती है. भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है जब आपके पास इतने सारे लोग हैं. लोग टेस्ट खेलने के भूखे हैं.
उन्होंने कहा कि यह देखना अच्छा है कि युवा यह महसूस करना चाहते हैं कि टेस्ट खेलना क्या है. इस तरह वे समझते हैं कि इसे सबसे कठिन और सबसे सम्मानजनक प्रारूप क्यों कहा जाता है. दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट से पहले भारत के लिए एकमात्र चिंता अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी की फॉर्म होगी. जानकारों ने मध्यक्रम के बल्लेबाज को बाहर करने का आह्वान किया था.