15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान सुपर लीग में फील्डिंग के दौरान घायल हुए फाफ डु प्लेसिस, अस्पताल में भर्ती, सामने आया डरावना VIDEO

Faf du Plessis injured in PSL: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में गेंद को पकड़ने के लिए फाफ और हसनैन ने दौड़ लगाई लेकिन इस दौरान डू प्लेसिस का सिर हसनैन के पैर से टकरा गया, बाद में उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा.

Faf du Plessis injured in PSL: दक्षिण अफ्रीका और चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के एक मैच के दौरान घायल हो गये हैं. शनिवार को पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच के दौरान बाउंड्री के पास फील्डिंग करते हुए डू प्लेसिस चोटिल हो गये और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा. बता दें कि शनिवार को क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच हुए मुकाबले के दौरान यह हादसा हुआ. यह मैच अबु धाबी में खेला जा रहा था.

https://twitter.com/real_farooque07/status/1403798697922596866

बता दें कि यह घटना शनिवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में टूर्नामेंट के 19वें मैच में पेशावर जाल्मी के खिलाफ क्वेटा ग्लैडिएटर्स मैच के दौरान हुई. घटना उस वक्त हुआ जब पेशावर की टीम का सातवां ओवर चल रहा था. इस ओवर के चौथी गेंद पर फाफ फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए. डेविड मिलर ने लॉन्ग ऑन दिशा में शॉट खेला. गेंद को पकड़ने के लिए फाफ और हसनैन ने दौड़ लगाई लेकिन इस दौरान डू प्लेसिस का सिर हसनैन के पैर से टकरा गया, बाद में उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा.

Also Read: India Tour of Sri Lanka: आ गया टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे का पूरा शेड्यूल, जानें कब और कहां होंगे सारे मुकाबले

मालूम हो कि डु प्लेसिस पीएसएल 2021 के लिए क्वेटा ग्लैडिएटर्स में शामिल हो गए थे. बता दें कि इससे पहले धाकड़ कैरेबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते हुए घायल हो चुके हैं. शुक्रवार रात बल्लेबाज रसेल को इस्लामाबाद यूनाइटेड के गेंदबाज मोहम्मद मूसा की गेंद सिर पर लगी, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाना पड़ा. सिर पर गेंद लगने से रसेल कन्कशन के शिकार हो गए. 34 वर्षीय रसेल स्ट्रेचर से मैदान के बाहर ले जाए गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें