India tour of South Africa 2021-22 भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम की घोषणा हो गयी है. अफ्रीकी ने 21 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. जिसमें डीन एल्गर को कप्तान बनाया गया है. जबकि टेम्बा बावुमा को उपकप्तान बनाया गया है.
रबाडा की टीम में वापसी
भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) की भी वापसी हो गयी है. कैगिसो रबाडा चोट के कारण लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे. रबाडा चोट की वजह से आईपीएल में भी हिस्सा नहीं ले पाये थे. रबाडा ने आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 जून 2021 को खेला था.
भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी टीम इस प्रकार है
डीन एल्गर (कप्तान), टेम्बा बावुमा (उप-कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेट-कीपर), कैगिसो रबाडा, सरेल इरवी, बेउरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, एनरिक नॉर्टजे, कीगन पीटरसन, रासी वैन डेर डूसन, काइल वेरेने, मार्को जेन्सन, ग्लेंटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रायन, सिसांडा मगला, रयान रिकेलटन, डुएन ओलिविर.
#Proteas SQUAD ANNOUNCEMENT 🚨
2️⃣ 1️⃣ players
Maiden Test call ups for Sisanda Magala and Ryan Rickelton 👍
Duanne Olivier returns 🇿🇦Read more here ➡️ https://t.co/ZxBpXXvQy1#SAvIND #BetwayTestSeries #BePartOfIt pic.twitter.com/6rIDzt1PuO
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 7, 2021
गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होने वाली थी, लेकिन कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से भारत के दौरे को एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ाया गया है. नये शेड्यूल के अनुसार अब पहला टेस्ट 26 दिसंबर से आरंभ होगा.
Also Read: India vs South Africa: टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले विराट कोहली ने गिनायी समस्याएं
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दौरा का नया शेड्यूल
पहला टेस्ट (26 से 30 दिसंबर , सेंचुरियन) दूसरा टेस्ट (तीन से सात जनवरी, जोहानिसबर्ग) तीसरा टेस्ट (11 से 15 जनवरी , केपटाउन)
पहला वनडे (19 जनवरी , पार्ल)
दूसरा वनडे (21 जनवरी , पार्ल)
तीसरा वनडे (23 जनवरी, केपटाउन)