19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs South Africa: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम की घोषणा, रबाडा और नॉर्टजे की वापसी

भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) की भी वापसी हो गयी है. रबाडा चोट के कारण लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे.

India tour of South Africa 2021-22 भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम की घोषणा हो गयी है. अफ्रीकी ने 21 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. जिसमें डीन एल्गर को कप्तान बनाया गया है. जबकि टेम्बा बावुमा को उपकप्तान बनाया गया है.

रबाडा की टीम में वापसी

भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) की भी वापसी हो गयी है. कैगिसो रबाडा चोट के कारण लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे. रबाडा चोट की वजह से आईपीएल में भी हिस्सा नहीं ले पाये थे. रबाडा ने आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 जून 2021 को खेला था.

Also Read: India vs South Africa Tour: एक सप्ताह के लिए टला टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा, देखें नया शेड्यूल

भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी टीम इस प्रकार है

डीन एल्गर (कप्तान), टेम्बा बावुमा (उप-कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेट-कीपर), कैगिसो रबाडा, सरेल इरवी, बेउरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, एनरिक नॉर्टजे, कीगन पीटरसन, रासी वैन डेर डूसन, काइल वेरेने, मार्को जेन्सन, ग्लेंटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रायन, सिसांडा मगला, रयान रिकेलटन, डुएन ओलिविर.

गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होने वाली थी, लेकिन कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से भारत के दौरे को एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ाया गया है. नये शेड्यूल के अनुसार अब पहला टेस्ट 26 दिसंबर से आरंभ होगा.

Also Read: India vs South Africa: टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले विराट कोहली ने गिनायी समस्याएं

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दौरा का नया शेड्यूल

पहला टेस्ट (26 से 30 दिसंबर , सेंचुरियन) दूसरा टेस्ट (तीन से सात जनवरी, जोहानिसबर्ग) तीसरा टेस्ट (11 से 15 जनवरी , केपटाउन)

पहला वनडे (19 जनवरी , पार्ल)

दूसरा वनडे (21 जनवरी , पार्ल)

तीसरा वनडे (23 जनवरी, केपटाउन)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें