20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ind vs sl final : जानिए कैसा रहेगा फाइनल मुकाबले के दिन मौसम का हाल, बारिश होने की कितनी है संभावना

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले एशिया कप फाइनल मुकाबले में बारिश का प्रकोप देखने को मिल रहा है, सुपर 4 में भी बारिश ने खलल तो डाला, लेकिन एक भी मैच रद करने की नौबत नही आई.

एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच 17 सितंबर को खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला भी आर प्रेमादासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा. इसी स्टेडियम में सुपर 4 राउंड के सभी मुकाबले खेले गए थे. इस साल एशिया कप में बारिश ने काफी खलल डाला. टीम मैनेजमेंट और कप्तानों को बारिश के कारण कई फैसले लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बारिश की ही वजह से भारत और पाकिस्तान का मैच रिजर्व डे में खेला गया था. फाइनल मुकाबला अपने निर्धारित समय 3 बजे से खेला जाएगा.

फाइनल मैच में भी रखा गए है रिजर्व डे

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच में अगर बारिश ने खलल डाला तो इस मैच को भी रिजर्व डे के दिन खेला जाएगा. ऐसे में अगर मैच 17 सितंबर को बारिश के कारण पूरा नहीं किया जा सका तो, 18 सितंबर को रिजर्व डे के रूप में रखा जाएगा.अगर 18 सितंबर को भी बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं किया गया तो दोनों टीमों के बीच एशिया कप 2023 का खिताब शेयर कर दिया जाएगा. क्रिकेट में ऐसा पहले भी किया जा चुका है.

2002 में भारत और श्रीलंका ने शेयर किया था चैंपियंस ट्रॉफी

साल 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन श्रीलंका में किया गया था. उस साल भी टूर्नामेंट सितंबर के ही महीने में खेला गया था. जहां बारिश ने कई मैचों में खलल डाला था. फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाना था. लेकिन बारिश के कारण मैच का आयोजन रिजर्व डे तक पर नहीं किया जा सका और अंत में इसे रद कर दिया गया. जिसके बाद भारत और श्रीलंका दोनों ने इस ट्रॉफी को आपस में शेयर किया था. इस बार भी यही दोनों टीमें आमने-सामने हैं और फाइनल मैच वाले दिन बारिश की संभावना काफी ज्यादा है.

कैसा रहेगा कोलंबो का मौसम

17 सितंबर को भारत बनाम श्रीलंका फाइनल मैच वाले दिन Accuweather की रिपोर्ट के मुताबिक बारिश की संभावना 90% तक है, वहीं रिजर्व डे वाले दिन बारिश की संभावना 69% है. ऐसे में मैच रिजर्व डे तक जा सकता है. सुपर 4 में भी सभी मैचों में बारिश की संभावना 80% से 90% तक थी, लेकिन सभी मैच पूरी तरह से खेले गए थे. इस दौरान कोलंबो के ग्राउंड स्टाफ का रोल भी काफी अहम रहा. फैंस को उम्मीद होगी कि यह मैच एक ही दिन में खत्म हो जाए और उनकी पसंदीदा टीम इस टूर्नामेंट को जीत ले.

दोनों टीमों ने किया है एशिया कप 2023 में शानदार प्रदर्शन

एशिया कप 2023 में इन दोनों टीमों ने ही दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई है. टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए फाइनल में जगह बनाई और उसने 5 में से 4 मैच जीते जबकि पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच बारिश में धुल गया था. वहीं श्रीलंका ने दो ग्रुप मैच और दो सुपर-4 समेत 5 में से 4 मैच जीतते हुए फाइनल का सफर तय किया. श्रीलंकाई टीम इस पूरे टूर्नामेंट में अब तक केवल भारत से ही हारी है और अब एक बार फिर से फाइनल में उनका सामना टीम इंडिया के ही साथ है.

भारत बनाम श्रीलंका एशिया कप फाइनल हेड टू हेड रिकॉर्ड

वनडे एशिया कप के फाइनल में भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 8 बार भिड़ंत हुई है, जिनमें भारत ने 5 मैचों में जीत हासिल की जबकि श्रीलंका ने 3 जीत मैचों में जीत हासिल की है. भारत ने 1984, 1988, 1990, 1995 और 2010 में हुए एशिया कप फाइनल में श्रीलंका को मात देते हुए खिताब को अपने नाम किया है, जबकि श्रीलंका ने 1997, 2004, 2008 के एशिया कप फाइनल में भारत को हराते हुए खिताब जीता है.

एशिया कप के बाद नवंबर में आमने सामने होंगे दोनो टीमे

एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले के बाद भारत और श्रीलंका दोनों ही टीमें विश्व कप में आमने सामने होंगी. भारत और श्रीलंका का मुकाबला 02 नवंबर को मुंबई में खेला जाएगा. विश्व कप में भारत अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेंगे. वहीं सबसे रोमांचक मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत बनाम पाकिस्तान खेला जाएगा.

टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल

  • 08 अक्टूबर : भारत vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई

  • 11 अक्टूबर : भारत vs अफगानिस्तान, नई दिल्ली

  • 14 अक्टूबर : भारत vs पाकिस्तान, अहमदाबाद

  • 19 अक्टूबर : भारत vs बांग्लादेश, पुणे

  • 22 अक्टूबर : भारत vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला

  • 29 अक्टूबर : भारत vs इंग्लैंड, लखनऊ

  • 02 नवंबर : भारत vs श्रीलंका, मुंबई

  • 05 नवंबर : भारत vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता

  • 12 नवंबर : भारत vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

Also Read: India vs Pakistan: इन 5 भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ मचाया है धमाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें