16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान की हार के बाद टीम इंडिया के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने का मौका

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसके ही घर में टेस्ट सीरीज में करारी मात दी है. तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबले इंग्लैंड ने जीत लिये हैं. इस हार के बाद पाकिस्तान के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने का कोई मौका नहीं बचा है.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में जगह बनाने की पाकिस्तान की संभावना आधिकारिक रूप से मुल्तान में दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड से हारने के साथ समाप्त हो गयी. बाबर आजम की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से हार गयी है. रावलपिंडी में पहला टेस्ट 74 रनों से हारने के बाद दूसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड ने 26 रनों से जीत दर्ज की. दोनों के बीच अब तीसरा टेस्ट मैच 17 दिसंबर से कराची में शुरू होगा.

भारत के पास है मौका

पाकिस्तान की हार के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का मौका है. भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव में पहला टेस्ट 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है. जुलाई में एजबेस्टन में दोनों पक्षों के बीच स्थगित हुए पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड से सात विकेट की हार के बाद भारत पहली बार कोई टेस्ट खेलेगा. भारत वर्तमान में 52.08% जीत प्रतिशत के साथ WTC तालिका में चौथे स्थान पर है.

Also Read: आक्रामक क्रिकेट खेलकर ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में बना सकेंगे जगह, केएल राहुल ने कही यह बात
पाकिस्तान छठे नंबर पर खिसका

पाकिस्तान 42.42% जीत प्रतिशत के साथ छठे स्थान पर है. भारत से आगे की तीन टीमें हैं. जिसमें श्रीलंका (53.33%) तीसरे, दक्षिण अफ्रीका (60%) दूसरे और ऑस्ट्रेलिया (75%) पहले स्थान पर है. दो शीर्ष की टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करती हैं. भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण में न्यूजीलैंड से हार गया था. भारत के पास मौजूदा चक्र में खेलने के लिए छह और मैच बाकी हैं.

भारत को खेलने हैं छह मैच

बांग्लादेश दौरे पर भारत को दो टेस्ट मैच खेलने हैं. अगले साल फरवरी और मार्च में भारत को घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में चार मैच होंगे. ऑस्ट्रेलिया घर में तीन टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका का सामना करने के लिए तैयार है. दक्षिण अफ्रीका का ऑस्ट्रेलिया में खेले गये टेस्ट में हाल ही में एक बेहतर रिकॉर्ड है और यह एक अलग चुनौती साबित होगी. इसलिए इस बात की अच्छी संभावना है कि ऑस्ट्रेलिया को भारत आने से पहले हार का सामना करना पड़ सकता है.

Also Read: IND vs BAN Test: रोहित शर्मा पहले टेस्ट से बाहर, अभिमन्यु ईश्वरन टीम से जुड़े, केएल राहुल होंगे कप्तान
घरेलू सीरीज में शानदार रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन

भारत अपने घरेलू सीरीज में एक शानदार टीम रही है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया आश्वस्त होगी. रोहित शर्मा की टीम के लिए सभी शेष मैच जीतना अनिवार्य होगा. यदि भारत अपने बाकी सभी टेस्ट जीतता है, तो उनका जीत प्रतिशत 68.06 तक बढ़ जायेगा, जो उन्हें दक्षिण अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों के आगे के परिणाम के बाद भारत के लिए बेहतर हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें