11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WPL, MI vs UP: मुंबई इंडियंस ने यूपी वारियर्स को 8 विकेट से रौंदा, हरमनप्रीत कौर ने जड़ा शानदार अर्धशतक

WPL 2023, Mumbai Indians vs UP Warriors । मुंबई इंडियंस ने रविवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) टी20 मैच में यूपी वारियर्स को आठ विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए एलिसा हीली के 58 रनों की पारी के दम पर यूपी ने मुंबई को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बल्ले से टीम का नेतृत्व किया और नाबाद 53 रनों की पारी खेली. इससे पहले सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने 42 रन बनाकर बेहतरीन शुरुआत दी. नटालिया साइवर ब्रंट ने भी 45 रन बनाये. मुंबई की यह लगातार चौथी जीत है. अंक तालिका में यह टीम टॉप पर है.

लाइव अपडेट

मुंबई ने यूपी को 8 विकेट से रौंदा

मुंबई इंडियंस ने यूपी वारियर्स को आठ विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग में अपनी चौथी लगातार जीत दर्ज की है. पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी ने मुंबई को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में मुंबई ने दो विकेट खोकर 17.3 ओवर में 164 रन बनाकर जीत दर्ज की. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अर्धशतकीय पारी खेली. सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने भी महत्वपूर्ण 42 रनों की पारी खेली.

हरमनप्रीत कौर ने जड़ा अर्धशतक

मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 33 गेंद पर 53 रन बनाये. अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके और एक छक्का लगाया है.

15 ओवर की समाप्ति पर मुंबई का स्कोर दो विकेट पर 123 रन

15 ओवर की समाप्ति पर मुंबई इंडियंस ने दो विकेट गंवाकर 123 रन बना लिया है. इस समय हरमनप्रीत कौर और ब्रंट तूफानी पारी खेल रही है.

हीली मैथ्यूज आउट, मुंबई को दूसरा झटका

यास्तिका के बाद दूसरी सलामी बल्लेबाज हीली मैथ्यूज भी आउट हो गयी हैं. मैथ्यूज ने 12 रनों की छोटी पारी खेली. एक्लेस्टन ने अपनी ही गेंद पर मैथ्यूज का कैच लपका. मैथ्यूज की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर कप्तान हरमनप्रीत कौर आयी हैं.

मुंबई इंडियंस को पहला झटका, यास्तिका भाटिया आउट

सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया के रूप में मुंबई को पहला झटका लगा है. यास्तिका ने 42 रनों की शानदार पारी खेली और हीली मैथ्यूज के साथ 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी की. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर नतालिया साइवर ब्रंट आयी हैं.

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी शुरू

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. यास्तिका भाटिया और हीली मैथ्यूज सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर मौजूद हैं. मुंबई को लगातार चौथी जीत दर्ज करने के लिए आज 160 रन बनाने होंगे.

यूपी ने मुंबई को दिया 160 रनों का लक्ष्य

एक शानदार शुरुआत के बाद यूपी वारियर्स ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया है. यूपी की ओर से एलिसा हीली और तहलिया मैकग्रा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. मुंबई की ओर से साइका इशाक ने तीन विकेट चटकाये, जिनमें हीली और मैकग्रा का विकेट भी शामिल है.

यूपी को लगा पांचवां झटका

यूपी वारियर्स को पांचवां झटका लगा है. सोफी एक्लेस्टन आउट हो गयी हैं. हीली मैथ्यूज ने सोफी को आउट किया.

तहलिया मैकग्रा आउट, यूपी को चौथा झटका

तहलिया मैकग्रा भी अर्धशतक बनाकर आउट हो गयी हैं. यूपी के रनों की गति पर रोक लगी है. मैकग्रा ने 37 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 9 चौका लगाया है.

एलिसा हीली आउट, मैकग्रा ने जड़ा अर्धशतक

एलिसा हीली आउट हो गयी हैं. उन्होंने 58 रनों की शानदार पारी खेली. इधर, दूसरे छोर पर तहलिया मैकग्रा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. मैकग्रा ने 36 गेंद पर अपने 50 रन पूरे किये.

एलिसा हीली ने जड़ा अर्धशतक

एलिसा हीली ने अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 36 गेंद पर अपने 50 रन पूरे किये. अपनी पारी में उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया.

यूपी का स्कोर 100 के पार

12 ओवर की समाप्ति पर यूपी वारियर्स का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है. एलिसा हीली और तहलिया मैकग्रा के बीच 46 रनों की साझेदारी हो चुकी है. यूपी एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा है.

यूपी को दूसरा झटका, किरण नवगिरे आउट

किरण नवगिरे 17 रन बनाकर आउट हो गयी हैं. यूपी को दूसरा झटका लगा है. नवगिरे की जगह बल्लेबाजी करने तहलिया मैकग्रा क्रीज पर आयी हैं.

पावर प्ले में यूपी ने बनाये 48 रन

पावर प्ले में यूपी वारियर्स ने एक विकेट के नुकसान पर 48 रन बना लिये हैं. देविका वैद्य के रूप में यूपी को पहला झटका लगा है. एलिसा हीली और किरण नवगिरे क्रीज पर मौजूद हैं.

यूपी को लगा पहला झटका, देविका वैद्य आउट

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को पहला झटका लग चुका है. टीम की ओपनर देविका वैद्य 6 रन बनाकर साइका इशाक की गेंद पर आउट हुईं.

यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाजी शुरू 

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. टीम के लिए कप्तान एलिसा हीली और देविका वैद्य ने पारी की शुरुआत की है.

मुंबई इंडियंस प्लेइंग 11

यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), धारा गुज्जर, अमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक

यूपी वॉरियर्स प्लेइंग 11

देविका वैद्य, एलिसा हीली (कप्तान/कप्तान), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, शबनम इस्माइल, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़

यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीता, पहले बैटिंग का फैसला

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में यूपी वॉरियर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

पिच रिपोर्ट

ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को रास आती है. यहां बल्लेबाजी करना आसान तो नहीं रहेगा लेकिन गेंदबाजों के लिए यहां अधिक चुनातियां रहेगी. स्पिन गेंदबाजों को भी टर्न नहीं मिलेगी जो मुश्किलें और बढ़ा सकती है. यहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को ज्यादातर जीत हासिल होती है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हो सकता है.

लगातार चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी MI

यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की टीम विमेंस प्रीमियर लीग में अपना लगातार चौथा मुकाबला जीतने के इरादे से उतरेगी. मुंबई ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली को पटखनी दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें