16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग का मामला, युवा खिलाड़ी के खेलने पर बैन लगा

पाकिस्तान के एक अंडर-19 खिलाड़ी और प्रथम श्रेणी बल्लेबाज जीशान मलिक को गुरूवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया.

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup )शुरू होने में अब केवल तीन दिन शेष रह गये हैं और इससे ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग का मामला सामने आया है. इसके चपेट में एक युवा क्रिकेटर भी आ गया है.

पीसीबी ने उसके खेलन पर बैन लगा दिया है. दरअसल पाकिस्तान के एक अंडर-19 खिलाड़ी और प्रथम श्रेणी बल्लेबाज जीशान मलिक को गुरूवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया.

Also Read: PAK vs NZ: न्यूजीलैंड टीम की सुरक्षा में तैनात पाक सुरक्षाकर्मी खा गये 27 लाख की बिरयानी, PCB को भरना होगा बिल

क्योंकि युवा खिलाड़ी ने हाल में खत्म हुए राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप के दौरान की गयी ‘स्पॉट फिक्सिंग’ की पेशकश की जानकारी नहीं दी थी.

Also Read: रमीज के ‘राज’ में मालामाल हुए पाकिस्तानी क्रिकेटर, PCB चीफ बनते ही 250 गुना बढ़ायी खिलाड़ियों की सैलरी

पीसीबी ने उत्तरी क्रिकेट संघ के खिलाड़ी को भ्रष्टाचार रोधी संहिता के अनुच्छेद 4.7.1 के अंतर्गत निलंबित किया. इसका मतलब है कि वह जांच लंबित रहने तक किसी भी क्रिकेट संबंधित गतिविधि में हिस्सा नहीं ले सकता.

पीसीबी के एक सूत्र ने पुष्टि की कि भ्रष्टाचार रोधी इकाई मलिक को चैम्पियनशिप के मैचों के दौरान ‘स्पॉट फिक्स’ के लिये पेशकश की घटना की जांच कर रही है क्योंकि इसे तुरंत ही संबंधित अधिकारियों को नहीं बताया गया था. राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप बुधवार को लाहौर में समाप्त हुई थी.

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को हाई वोल्टेज मुकाबला होना है. जिसको लेकर अभी से सोशल मीडिया में चर्चा तेज हो गयी है. क्रिकेट प्रेमियों को दोनों देशों के बीच होने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. मालूम हो भारत-पाक के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेला जा सका है. क्योंकि दोनों देशों के बीच राजनीतिक हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें