11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SRH vs RR, IPL 2022: हैदराबाद ने किया आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन, केन विलियमसन पर 12 लाख का जुर्माना

Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad: राजस्थान ने केन विलियमसन की टीम को 61 रन से रौंद डाला. हार के बाद हैदराबाद की टीम को एक और झटका लगा. आईपीएल ने टीम पर जुर्माना ठोका है, जिसका भुगतान कप्तान केन विलियमसन को करना होगा.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 5वें मुकाबले में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के हाथों सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान ने केन विलियमसन की टीम को 61 रन से रौंद डाला. हार के बाद हैदराबाद की टीम को एक और झटका लगा. आईपीएल ने टीम पर जुर्माना ठोका है, जिसका भुगतान कप्तान केन विलियमसन को करना होगा.

क्यों हैदराबाद की टीम पर आईपीएल ने ठोका जुर्माना

राजस्थान रॉयल्स से हार के बाद आईपीएल ने हैदराबाद की टीम पर जुर्माना लगाया है. कप्तान केन विलियमसन को 12 लाख रुपये बतौर जुर्माना भरना होगा. दरअसल केन विलियमसन की टीम पर धीमी ओवर गति से गेंदबाजी करने का आरोप लगा है.

Also Read: SRH vs RR, IPL 2022: संजू सैमसन के तूफान में उड़े सनराइजर्स, राजस्थान की 61 रनों की धमाकेदार जीत

हैदराबाद ने किया आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन

आईपीएल ने कहा, सनराइजर्स हैदराबाद पर महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में 29 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गये आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति रखने के लिये जुर्माना लगाया गया है. इसमें कहा गया है, न्यूनतम ओवर दर से जुड़ी आईपीएल की आचार संहिता के तहत टीम का यह इस सत्र में पहला अपराध है, इसलिए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

राजस्थान ने हैदराबाद को हर मोर्चे पर शिकस्त दी

मंगलवार को खेले गये मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने कप्तान संजू सैमसन की तूफानी 55 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 149 रन ही बना पायी. आईपीएल 2022 में यह पहला मुकाबला हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें