12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sri Lanka Economic Crisis: सनत जयसूर्या बोले- राजनेताओं ने देश का किया बेड़ागर्क, एशिया कप पर खतरा नहीं

श्रीलंका को वित्तीय संकट और अशांति से जूझते देख पूर्व क्रिकेटर सनत जयसूर्या नाराज भी हैं और दुखी भी लेकिन उन्हें उम्मीद है कि देश में जल्दी ही लोकतंत्र बहाल होगा. पूर्व कप्तान और उपमहाद्वीप के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक जयसूर्या ने राजनेताओं को जमकर आड़े हाथों लिया.

श्रीलंका इस समय सबसे खराब दौर से गुजर रहा है. आर्थिक संकट से जूझ रहे देश में गृहयुद्ध की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सरकार के खिलाफ जनता ने विद्रोह कर दिया है. राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर लिया है और प्रधानमंत्री आवास को आग के हवाले कर दिया. इधर श्रीलंका की मौजूदा स्थिति से श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या नाराज हैं. उन्होंने एक बयान में कहा कि राजनेताओं ने देश का बेड़ागर्क कर दिया है.

जयसूर्या को उम्मीद श्रीलंका में बहुत जल्द होगा लोकतंत्र बहाल

श्रीलंका को वित्तीय संकट और अशांति से जूझते देख पूर्व क्रिकेटर सनत जयसूर्या नाराज भी हैं और दुखी भी लेकिन उन्हें उम्मीद है कि देश में जल्दी ही लोकतंत्र बहाल होगा. पूर्व कप्तान और उपमहाद्वीप के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक जयसूर्या ने राजनेताओं को जमकर आड़े हाथों लिया. जयसूर्या ने कहा , यह बहुत दुखद स्थिति है. मेरा देश संकट के दौर में है और जरूरी खानपान के सामान के लिये लोगों को लंबी कतार में लगा देखकर मुझे बहुत कष्ट हो रहा है. बिजली नहीं है, ईंधन नहीं है और जरूरी दवाइयां भी नहीं है. इससे बुरा क्या हो सकता है.

Also Read: Sri Lanka Economic Crisis: सनथ जयसूर्या हुए भारत के मुरीद, संकट में मदद और सहायता के लिए जताया आभार

राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शनकारियों के कब्जे को जयसूर्या ने जायज ठहराया

राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे की खराब आर्थिक नीतियों का खामियाजा देश को भुगतना पड़ रहा है. वह मालदीव भाग गए हैं और उनके सरकारी आवास पर आम जनता ने कब्जा कर लिया है. जयसूर्या ने कहा ,यह सब दुर्भाग्यपूर्ण है. उम्मीद है कि 13 जुलाई को गोटबाया अपना इस्तीफा सौंप देंगे. हमारे राजनेताओं ने जिस तरह देश का बेड़ा गर्क किया है, उसे बयां करने के लिये शब्द नहीं है. उन्होंने कहा ,अगर आप मुझसे इस समय राष्ट्रपति भवन के भीतर मौजूद जनता के बारे में पूछेंगे तो मुझे उनके विरोध में कोई बुराई नजर नहीं आती. उन्होंने शांतिपूर्ण विरोध किया. उनसे बार बार सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने के लिये कहा गया था.

रानिल विक्रमसिंघे के बारे में क्या बोले जयसूर्या

श्रीलंका के अलग अलग हिस्सों से नौ जुलाई को यहां लोग एकत्र हुए जो राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. जयसूर्या ने उम्मीद जताई कि देश में लोकतंत्र जल्दी लौटेगा और हालात सामान्य होंगे. यह पूछने पर कि क्या वह प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाये जाने के पक्ष में हैं, श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने कहा , रानिल के पास कोई विकल्प नहीं है. उसे स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धना के आदेश को मानना होगा. देश में शांति और लोकतंत्र की बहाली के लिये रानिल को विपक्ष के नेता सजीत प्रेमदासा समेत विभिन्न दलों के नेताओं से बात करनी होगी.

एशिया कप पर कोई खतरा नहीं : जयसूर्या

जयसूर्या ने कहा , उन्हें देश के मुस्लिम नेताओं और तमिल नेताओं को बातचीत के मंच पर लाना होगा. हमें लोकतंत्र की बहाली चाहिये. उन्होंने उम्मीद जताई कि अगस्त में शुरू होने वाला एशिया कप श्रीलंका में ही होगा. उन्होंने कहा , मुझे पूरी उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट होगा. इसे कोई खतरा नहीं है. श्रीलंका में सभी क्रिकेट और क्रिकेटरों से प्यार करते हैं. श्रीलंकाई जनता किसी क्रिकेटर के खिलाफ नहीं है. टूर्नामेंट शांतिपूर्ण ढंग से कराने के उपाय किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें