श्रीलंका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) ने आर्थिक संकट (Sri Lanka Economic Crisis) में मदद और सहायता के लिए भारत की जमकर तारीफ की है. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने भारत की तारीफ करते हुए कहा, भारत से जिस तरह से मदद पहुंचायी है, उसका शुक्रगुजार रहूंगा.
जयसूर्या बोले- श्रीलंका में जो हो रहा पूरी विश्व देख रहा
श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने कहा, संकट के शुरुआत से ही भारत ने श्रीलंका को मदद और सहायता पहुंचाई है. इसलिए हम भारत के शुक्रगुजार हैं. इस संकट में भारत ने एक बड़ा किरदार निभाया है. उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है कि श्रीलंका में जो हो रहा है वह सारे देश इसको बहुत नजदीक से देख रहे हैं.
Also Read: श्रीलंका में भीषण आर्थिक संकट, ध्यान भटकाने के लिए लोग देख रहे क्रिकेट मैच
#WATCH| After a stable govt, IMF, India & all friendly countries will… help Sri Lanka. India, being very helpful from the start of crisis, has given aide. We are thankful. India is playing a big role for Sri Lanka: Former Sri Lankan cricketer Sanath Jayasuriya to ANI#SriLanka pic.twitter.com/gBuSdSJtAG
— ANI (@ANI) July 11, 2022
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए थे जयसूर्या
भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में इस समय में गृहयुद्ध जैसे माहौल बन चुके हैं. जनता ने सरकार के खिलाफ विद्रोह कर दिया है. सड़कों पर उतरे हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है. इसके साथ ही हिंसक भीड़ ने प्रधानमंत्री आवास को भी आग के हवाले कर दिया. इस प्रदर्शन में दिग्गज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या भी सड़क पर उतरे थे. उन्होंने ने भी विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को पूरा साथ दिया.
Ialways stand with the People of Sri Lanka. And will celebrate victory soon. This should be continue without any violation. #Gohomegota#අරගලයටජය pic.twitter.com/q7AtqLObyn
— Sanath Jayasuriya (@Sanath07) July 9, 2022
राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे आवास छोड़कर भागे
हिंसक भीड़ के राष्ट्रपति भवन पर कब्जा करने से पहले ही राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे वहां से निकल गये थे. कोई यह नहीं बता पा रहा है कि राजपक्षे कहां हैं. इधर प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन को पर्यटन केंद्र बना लिया है. लोगों को राष्ट्रपति भवन स्थित स्विमिंग पूल पर नहाते दिखा गया. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन के बेडरूम पर भी धमाचौकड़ी मचाया.
क्या है पूरा मामला
दरअसल श्रीलंका पिछले कुछ समय से भीषण आर्थिक संकट से गुजर रहा है. लोगों गरीब हो रहे हैं. लोगों के पास खाद्यान आ अभाव होता जा रहा है. ईंधन के लिए लोगों को घंटो लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है. पेट्रोल-डीजल की देश में किल्लत हो गयी है.