20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup 2023 होगा रद्द! श्रीलंकाई टीम के दो खिलाड़ी पाए गए Covid-19 पॉजिटिव

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के आगाज से पहले कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. 30 अगस्त से शुरू हो रहे टूर्नामेंट से पहले श्रीलंका के दो क्रिकेटर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि, दोनों खिलाड़ी पूरी तरह से निगरानी में हैं.

Asia Cup 2023 Covid-19: एशिया कप 2023 का आगाज होने में अब बस पांच दिन बचे हैं. पाकिस्तान की मेजबानी में 30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप के मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जाएंगे. इसके तहत एशिया कप के 4 मुकाबले पाकिस्तान में, जबकि फाइनल समेत 9 मुकाबले श्रीलंका में खेला जाना है. भारत और पाकिस्तान के बीच हाइवोल्टेज मुकाबला भी 2 सितंबर को श्रीलंका में होना है. लेकिन इससे पहले एशिया कप पर कोराना वायरस यानी कोविड-19 का खतरा मंडराने लगा है. इस बड़े टूर्नामेंट से पहले श्रीलंका के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि कोविड-19 की वजह से पूरी दुनिया में काफी समय तक क्रिकेट नहीं खेली गई थी. ऐसे में एशिया कप के आयोजन पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

श्रीलंका के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

एशिया कप 2023 के शुरुआत से पहले श्रीलंकाई खेमे से एक बूरी खबर सामने आ रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो और विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल परेरा का नाम सामने आ रहा है. इन दोनों खिलाड़ियों की टेस्ट के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इन दोनों में एलपीएल टूर्नामेंट के अंतिम चरण के दौरान लक्षण दिखाई दिए और नकारात्मक नतीजे आने पर ही इन्हें एशिया कप टीम में चुना जाएगा. हालांकि, दोनों खिलाड़ी पूरी तरह से निगरानी में हैं.

श्रीलंकाई टीम खिलाड़ियों की चोट से परेशान

तेज गेंदबाज दुशमंथा चमीरा को हाल ही में समाप्त हुई लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के दौरान कंधे की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने की पूरी संभावना है. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा, जिन्हें एलपीएल फाइनल से पहले जांघ में चोट लगी थी, टूर्नामेंट के कम से कम दो मैच मिस कर सकते हैं.

श्रीलंका टीम का नहीं हुआ ऐलान

श्रीलंका ने अभी तक एशिया कप के लिए अपनी टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. श्रीलंका अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत 31 अगस्त को पल्लेकेले में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगा. टीम अपना दूसरा ग्रुप मैच 5 सितंबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेलेंगे.

एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल

30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान (पाकिस्तान)

31 अगस्त – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी (श्रीलंका)

2 सिंतबर – पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी (श्रीलंका)

3 सिंतबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर (पाकिस्तान)

4 सिंतबर – भारत बनाम नेपान, कैंडी (श्रीलंका)

5 सिंतबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर (पाकिस्तान)

सुपर 4

6 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, लाहौर (पाकिस्तान)

9 सिंतबर – बी1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

10 सिंतबर – ए1 बनाम ए2, कोलंबो (श्रीलंका)

12 सिंतबर – ए2 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

14 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

15 सिंतबर – ए1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

17 सिंतबर – फाइनल, कोलंबो (श्रीलंका)

Also Read: Virat Kohli की इस हरकत से नाराज BCCI, टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को दी सख्त चेतावनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें