ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) के लिये शुक्रवार को श्रीलंका ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. तेज गेंदबाज दुष्मंता चामीरा और लाहिरू कुमारा को टीम में शामिल किया गया. ये दोनों गेंदबाज चोट के कारण हाल में एशिया कप में नहीं खेल पाये थे जिसमें श्रीलंका ने ट्राफी जीती थी. बता दें कि इस बड़े टुर्नामेंट के लिए भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया समेत अधिकांश टीमों का एलान पहले ही कर दिया गया है.
श्रीलंका टीम में चार तेज गेंदबाज शामिल हैं लेकिन चामीरा और कुमारा को अपनी फिटनेस साबित करनी होगा. टीम में पांच विशेषज्ञ बल्लेबाज, चार आल राउंडर और दो स्पिनर शामिल हैं. श्रीलंका ने दिनेश चांदीमल, अशेन बंडारा, प्रवीण जयविक्रमा, बिनुरा फर्नांडो और नुवानिडू फर्नांडो को रिजर्व सूची में रखा गया है. श्रीलंका टी20 टूर्नामेंट के पहले मैच में 16 अक्टूबर को नामीबिया से भिड़ेगा.
दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणतिलक, पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरित असालंका, भानुका राजपक्षे, धनंजय डिसिल्वा, वानिंदु हसारंगा, महेश तीक्ष्णा, जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चामीरा, लाहिरु कुमारा, दिलशान मदुशंका और प्रमोद मदुशन.
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी : मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर.
रिजर्व : फखर जमान, मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी.
शाकिब अल हसन, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, लिटन दास, यासिर अली, नूरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, एबादोत हुसैन, हसन महमूद, नजमुल हुसैन, नसुम अहमद.
स्टैंडबाय खिलाड़ी : शोरफुल इस्लाम, शाक महेदी हसन, ऋषद हुसैन, सौम्य सरकार.
एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्पा. (भाषा इनपुट)