10.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंका के ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने अचानक क्रिकेट से संन्यास लेकर चौंकाया

Sri Lankan all-rounder, Thisara Perera, retirement from International cricket श्रीलंका क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने महज 32 साल में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. परेरा ने संन्यास लेकर सबको चौंका दिया. हालांकि परेरा के दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलने की उम्मीद है.

श्रीलंका क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने महज 32 साल में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. परेरा ने संन्यास लेकर सबको चौंका दिया. हालांकि परेरा के दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलने की उम्मीद है.

परेरा ने श्रीलंका क्रिकेट को भेजे अपने पत्र में कहा कि लगता है कि यह उनके संन्यास लेने और युवा खिलाड़ियों को मौका देने का सही समय है.

परेरा का क्रिकेट कैरियर

परेरा ने छह टेस्ट, 166 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया. 6 टेस्ट में परेरा ने 203 रन और 11 विकेट लिये. जबकि 166 वनडे में 2338 रन और 175 विकेट लिये. वनडे में परेरा ने 1 शतक और 10 अर्धशतक जमाये. 37 टी20 में परेरा ने 422 रन और 31 विकेट चटकाये.

Also Read: आईपीएल 2021 में कोरोना ब्लास्ट, केकेआर के बाद अब चेन्नई के भी तीन सदस्य पॉजिटिव, रद्द हो सकता है टूर्नामेंट ?

संन्यास की घोषणा के बाद क्या बोले परेरा

परेरा ने संन्यास की घोषणा के बाद कहा, मुझे गर्व है कि मैं 7 क्रिकेट विश्व कप में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व कर पाया और बांग्लादेश में भारत के खिलाफ 2014 टी20 विश्व कप में टीम की जीत में योगदान दिया. यह मेरे जीवन का अहम पल रहा.

Also Read: आईपीएल पर कोरोना का साया, दो खिलाड़ी निकले पॉजिटिव, आज होने वाला KKR-RCB का मैच हुआ रद्द

श्रीलंका बोर्ड ने परेरा के संन्यास पर क्या कहा ?

एसएलसी के सीईओ एश्ले डिसिल्वा ने कहा, थिसारा शानदार आलराउंडर थे, जिन्होंने एक खिलाड़ी के रूप में श्रीलंका क्रिकेट को काफी योगदान दिया और देश के शानदार क्रिकेट लम्हों में भूमिका निभाई.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें