12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sunil gavaskar birthday : 100 टेस्ट खेलने वाले पहले क्रिकेटर थे सुनील गावस्कर, जानिए उनके अन्य रिकॉर्ड्स के बारे में

भारत के महान बल्लेबाजों में से एक और लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर आज अपना 71 जन्मदिन मना रहे हैं.

दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक और लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर आज अपना 71 वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 10 जुलाई 1949 को मुंबई में हुआ था. एक ऐसा बल्लेबाज जो बेखौफ होकर तेज गेंदबाजों को खेलता था. उनकी एकाग्रता और तकनीक का तो कोई सानी नहीं है.

गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू 1971 में किया था. और अपने पहले ही सीरीज में 774 रन बना डाले. जिसमें 4 शतक शामिल था. जो कि आज भी किसी टेस्ट सीरीज का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. आईए जानते हैं उनके अन्य रिकॉर्ड के बारे में

1. सुनील गवास्कर टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं, गावस्कर जब रिटायर हुए तब उनके नाम 10122 रन दर्ज थे जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा उस वक्त सबसे बड़ा स्कोर था. बाद में इसे ऑस्ट्रेलिया के एलेन बॉर्डर ने तोड़ा. उनके नाम टेस्ट में 11174 रन हैं.

2. सुनील गावस्कर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने का रिकॉर्ड था उन्होंने क्रिकेट के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक डॉन ब्रेडमैन का द्वारा बनाए गए 29 शतक को तोड़ा. गावस्कर के नाम टेस्ट में 34 शतक दर्ज हैं जिसे साल 2005 में सचिन तेंदुलकर ने तोड़ दिया था.

3. सुनील गावस्कर के नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक रन और शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है जो अब तक किसी बल्लेबाज ने नहीं तोड़ा है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 70 से ज्यादा की औसत से 2749 रन बनाए हैं जिसमें 13 शतक शामिल है.

4. सुनील गावस्कर सबसे पहले 100 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं.

5. गावस्कर के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड है हालांकि बाद में इसे सचिन तेंदुलकर ने इसकी बराबरी कर ली थी. दोनों के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 81- 81 शतक दर्ज हैं.

वो दुनिया के उन बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिनके नाम टेस्ट मैच के दोनों पारियों में शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. इसके अलावा ये कारनामा रिकी पोंटिंग और डेविड वॉर्नर भी ये कारनामा कर चुके हैं.

वो भारत के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 100 से ज्यादा कैच लपके हैं.

वो दुनिया के ऐसे पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने 18 दूसरे दूसरे खिलाड़ियों के साथ 58 शतकीय साझेदारी की है.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें