19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंत ऐसी चिंगारी हैं जो आगे चलकर बन सकते हैं दहकती आग, गावस्कर ने कहा- भविष्य में भारत के कप्तान बन सकते हैं ऋषभ

दिल्ली के कप्तान पंत (Rishabh Pant) की तारीफ दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने की है.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में टीम का शानदार फॉर्म जारी है. टीम क्रिकेट के टीमों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. वहीं अक्सर इस बात की चर्चा होती है कि विराट कोहली के बाद टीम का कप्तान कौन बनेगा. जहां केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के नामों की अक्सर चर्चा होती रही है, वहीं अब इस कड़ी में ऋषभ पंत का भी नाम जुड़ गया है. इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में दिल्ली के कप्तान पंत (Rishabh Pant) की तारीफ दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने की है.

क्रिकेट वेबसाइट स्पोर्ट्सस्टार के अपने कॉलम ने पंत की काफी तारीफ की है. गावस्कर का मानना है कि आने वाले समय में ऋषभ पंत भारत के टॉप कप्तानों में से एक हो सकता है. अपने कॉलम में पंत ने लिखा कि लीडर के तौर पर उनके व्यवहार की सराहना करते हुए कहा कि ये युवा सीखने में काफी चतुर है. आइपीएल 2021 में पंत ने दिखा दिया है कि वह न सिर्फ एक शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, बल्कि एक सक्षम कप्तान भी हैं.

Also Read: IND vs AUS : गाबा में भारत से मिली हार को अब तक नहीं भुला पाएं हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, खुन्नस में दिया ऐसा बयान

भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान ने अपने कॉलम में यहां तक लिख दिया कि गावस्कर ने लिखा कि उन्हें इस युवा खिलाड़ी में चिंगारी नजर आती है जो आगे चलकर एक दहकती आग बन सकती है. कॉलम में सुनील गावस्कर ने सनराइजर्स हैदराबाद टीम के इस फैसले के भी आलोचना की है जिसमें उन्होंने वॉर्नर से कप्तानी छीन ली थी. उन्होंने अपने लिखा कि सनराइजर्स हैदराबाद को कप्तान के रूप में डेविड वार्नर को न सिर्फ बर्खास्त करने, बल्कि उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करने के अपने फैसले के बारे में भी सोचने का समय मिलेगा.” उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया, जो हैरान करने वाला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें