13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI: ‘चेतेश्वर पुजारा बने बलि का बकरा’, टीम चयन पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- बाकी भी तो फ्लॉप रहे

Cheteshwar Pujara: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चेतेश्वर पुजारा को जगह नहीं मिली. इस पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि पुजारा ने ऐसा क्या गलत कर दिया जो बाकी खिलाड़ियों ने नहीं किया.

Sunil Gavaskar on Team India Selection: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार, 23 जून को अगले महीने होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा की. चयनकर्ताओं ने टेस्ट सीरीज के लिए भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर कर दिया. इसे लेकर सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई चयनकर्ताओं की आलोचना की है. गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में हालिया विफलता के बाद भारतीय टीम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का हवाला दिया. पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि टीम इंडिया की बल्लेबाजी असफलता के लिए पुजारा को ‘बलि का बकरा’ बनाया जा रहा है.

किसी और को क्यों नहीं मिली सजा: गावस्कर

सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम चयन पर इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि ‘स्पष्ट रूप से, केवल एक व्यक्ति को बाहर किया गया है जबकि अन्य भी असफल रहे. मेरे लिए बल्लेबाजी विफल रही. अजिंक्य रहाणे के अलावा किसी और ने वास्तव में रन नहीं बनाए हैं तो फिर पुजारा को ही क्यों हटाया गया. हमारी बल्लेबाजी विफलताओं के लिए उन्हें बलि का बकरा क्यों बनाया जा रहा है? वह भारतीय क्रिकेट के सेवक हैं, वह वफादार सेवक रहे हैं. क्योंकि किसी भी प्लेटफॉर्म पर उनके लाखों फॉलोअर्स नहीं हैं, जो उन्हें हटा दिए जाने पर शोर मचाएंगे?’

गावस्कर ने आगे कहा, ‘मेरा मतलब है, आपने उसे बाहर कर दिया? यह समझ से परे है. उसे बाहर करने और जो असफल रहे, उन्हें टीम में रखने का क्या मापदंड है? वह काउंटी क्रिकेट खेल रहा है. उसने बहुत सारी रेड-बॉल क्रिकेट खेली है. लोग 40 या 39 साल की उम्र तक खेल सकते हैं. इसमें कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि वे सभी बहुत फिट हैं. जब तक आप रन बना रहे हैं और विकेट ले रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि उम्र एक कारक होनी चाहिए.’

बता दें कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में पुजारा का प्रदर्शन खराब रहा था. दाएं हाथ का बल्लेबाज लंदन के ओवल में खेले गए एकमात्र टेस्ट में केवल 14 और 27 रन का स्कोर ही बना सका. इस बीच, यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़ और मुकेश कुमार को आगामी दौरे के लिए टेस्ट सेटअप में चुना गया है.

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर), नवदीप सैनी

Also Read: रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किये 16 साल, राहुल द्रविड़ की कप्तानी में खेला था पहला मैच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें