15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Virat Kohli: सुनील गावस्कर ने बताया क्यों नहीं खेल पा रहे विराट कोहली, दिया वापसी का मंत्र

गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे पर कहा, इंग्लैंड में खेलने का तरीका है कि गेंद को जितना देर से हो, उतना देर से खेलो. इससे आप गेंद को अपना काम करने दोगे और फिर इसके बाद ही खेलोगे. मैंने हाईलाइट में जो भी थोड़ा बहुत देखा है, उससे लग रहा था कि कोहली गेंद तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की असफलता का कारण बताया है. साथ ही उन्होंने इससे बाहर निकलने के लिए विराट को मंत्र भी दिया है. गावस्कर ने बताय, विराट कोहली की स्विंग से निपटने के लिये गेंद को जल्दी खेलने की रणनीति उलटी पड़ गयी.

गावस्कर ने विराट कोहली को वापसी का दिया टिप्स

सुनील गावस्कर ने कहा, इंग्लैंड की परिस्थितियों में उनकी विराट कोहली को हमेशा सलाह यही रहेगी कि जितना हो सके, गेंद को उतना देर से खेलो. कोहली को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शतक जड़े हुए ढाई साल से ज्यादा हो गये है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हाल में समाप्त हुए पांचवें टेस्ट में 11 और 20 रन बनाये जिसमें भारत को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

Also Read: Virat Kohli Insta Followers: विराट कोहली ने लगाया दोहरा शतक, ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बने

गावस्कर ने बताया, 2018 में विराट कोहली इंग्लैंड में क्यों हुए थे सफल

गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे पर कहा, इंग्लैंड में खेलने का तरीका है कि गेंद को जितना देर से हो, उतना देर से खेलो. इससे आप गेंद को अपना काम करने दोगे और फिर इसके बाद ही खेलोगे. मैंने हाईलाइट में जो भी थोड़ा बहुत देखा है, उससे लग रहा था कि कोहली गेंद तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे और गेंद को जल्दी खेलने का प्रयास कर रहे थे. उन्होंने साथ ही कहा कि कोहली को 2018 में इंग्लैंड में सफलता मिली थी क्योंकि वह गेंद को काफी देर से खेल रहे थे. गावस्कर ने कहा, इसलिये वह 2018 की तरह खेलते नहीं दिख रहे जिसमें वह ऑफ स्टंप के पास काफी देर से खेलते हुए दिख रहे थे. उन्हें लगता है कि कोहली इस नयी रणनीति को शायद इसलिये आजमा रहे हैं क्योंकि हाल के वर्षों में उनकी फॉर्म में गिरावट आयी है और वह रन नहीं जुटा पा रहे. ऐसे समय में खिलाड़ी प्रत्येक गेंद को खेलने की कोशिश करता है और अकसर खतरे में पड़ जाता है.

विराट कोहली को भाग्य का नहीं मिल रहा साथ : गावस्कर

सुनील गावस्कर को लगता है कि कोहली का भाग्य भी साथ नहीं दे रहा. उन्होंने कहा, लेकिन वह जो पहली गलती कर रहे हैं, वह उनकी अंतिम गलती साबित हो रही है. शायद इस समय भाग्य भी उनका साथ नहीं दे रहा. गावस्कर ने कहा, मुझे लगता कि निश्चित रूप से आप थोड़ी योजना बनाते हो, मन में थोड़ी कल्पना करते हो कि अगले दिन गेंदबाज क्या करेगा. इसलिये आप क्रीज के बाहर रह सकते हो, लेकिन आप बल्लेबाजी में एक पूर्वनिर्धारित योजना के साथ जा रहे हो, जिसका मतलब है कि गेंदबाज को उसी लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करनी होगी, जिसकी आप उम्मीद कर रहे हो. उन्होंने कहा, लेकिन अगर वह उस लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी नहीं करता तो आप मुश्किल में हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें