20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम इंडिया को ये दो खिताब जीतते देखना चाहते हैं सुनील गावस्कर, रोहित शर्मा एंड कंपनी ने किया खास अनुरोध

टीम इंडिया के महान पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर भारत को दो खिताब जीतते देखना चाहते हैं. वह चाहते हैं कि रोहित शर्मा एंड कपनी वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीते. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया इस वक्त जीतनी मजबूती के साथ खेल रही है, उम्मीद है कुछ दिनों में दोनों ट्राफी भारत के पास होगी.

टीम इंडिया के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर चाहते हैं कि रोहित शर्मा एंड कंपनी इस साल आईसीसी इवेंट्स में भारत के ट्रॉफी के सूखे को खत्म करे. 2022 में भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में विराट कोहली की जगह लेने वाले रोहित ने एशियाई दिग्गजों को हाई-प्रोफाइल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया पर बैक-टू-बैक जीत दिलायी है. अनुभवी भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित ने नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में अपना पहला शतक लगाया.

रोहित शर्मा की टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 से आगे

इसके बाद रोहित शर्मा ने 20 गेंदों में 31 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली जिससे भारत ने दिल्ली में कम स्कोर वाले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. रोहित की कप्तानी में भारत ने घर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया पर 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है. रोहित एंड कंपनी ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी अपने पास बरकरार रखी है.

Also Read: KL Rahul के बचाव में उतरे टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर, रोहित शर्मा को लेकर कह दी बड़ी बात
वर्ल्ड कप 2023 का मेजबान है भारत

अब भारत आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के शिखर मुकाबले में प्रवेश करने की कगार पर है. ऐसे में गावस्कर चाहते हैं कि रोहित द ओवल में प्रसिद्ध ट्रॉफी उठाएं. गावस्कर भारत को घर में 2023 विश्व कप जीतते भी देखना चाहते हैं. दो बार के वर्ल्ड चैंपियन भारत इस वर्ष के अंत में एक दिवसीय वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी करेगा. गावस्कर ने स्पोर्टस्टार पर कहा कि जब आप एक चैंपियन को सम्मानित होते हुए देखते हैं, तो आप भी उनमें से एक बनना चाहते हैं. और जब आपके एथलीट अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ में सुधार कर रहे होते हैं, तभी आप जानते हैं कि सब कुछ सही रास्ते पर है.

अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है टीम इंडिया

गावस्कर ने कहा कि दो खिताब हैं जो मैं चाहता हूं कि भारतीय पुरुष टीम जीते. इनमें एक विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप है और दूसरा एकदिवसीय विश्व कप है. बेशक इन दोनों के बीच में एशिया कप है. बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण में भारत फाइनल में पहुंचा था, लेकिन न्यूजीलैंड से फाइनल में हार गया था. भारत इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिन की अंक तालिका में दूसरे नंबर पर मजबूती से खड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें