18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SA20 2023: सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने जीता साउथ अफ्रीका टी20 लीग का खिताब, टीम पर हुई पैसों की बारिश

SA20 Winners Sunrisers Eastern Cap Prize Money: साउथ अफ्रीका टी20 लीग का पहला सीजन सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने जीत लिया है. प्रिटोरिया कैपिटल्स को 4 विकेट से हराकर सनराइजर्स चैंपियन बनी. सनराइजर्स के कप्तान एडन मार्करम को 'मैन ऑफ द सीरीज' बने. यहां जानिए जीतने वाली टीम को प्राइज मनी में क्या मिला.

SA20 Winner Sunrisers Eastern Cap: सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग के फाइनल मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स को 4 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया है. सनराइजर्स हैदराबाद के स्वामित्व वाली टीम सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने SA20 2023 के पहले सीजन को अपने नाम किया. बारिश के कारण रिजर्व डे पर खेले गये फाइनल में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 136 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे सनराइजर्स ने 16.2 ओवर में ही 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

सनराइजर्स ने प्रिटोरिया को हराकर जीता खिताब

SA20 लीग के फाइनल में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के कप्तान एडन मार्क्रम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. कप्तान का ये फैसला सही साबित हुआ और प्रिटोरिया कैपिटल्स 19.3 ओवर में 135 रन बनाकर ढेर हो गई. सनराइजर्स की ओर से वैन डर मेरव ने 4 विकेट चटकाये, जबकि सिसांदा मगला और ओटनील बार्तमान को 2-2 विकेट मिले. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न कैप को अच्छी शुरुआत नहीं मिली, लेकिन एडम रोसिंगटन और जोर्डन हरमन के बीच 61 रनों की साझेदारी हुई. हरमन 22 रन बनाकर आउट हुए, जबकि 26 रन की पारी कप्तान एडन मार्क्रम ने खेली. एडम रोसिंगटन ने 30 गेंदों में ताबड़तोड़ 57 रन बनाकर प्रिटोरिया कैपिटल्स के होश उड़ा दिए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के जड़े.


टीम को मिले करोड़ों रुपये

साउथ अफ्रीका टी20 लीग का पहला सीजन जीतने की प्राइज मनी 70 मिलियन रैंड है, यानी सनराइजर्स ईस्टर्न कैप को करीब 33.5 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली. यह साउथ अफ्रीका की टी20 फ्रेंचाइज हिस्ट्री में सबसे बड़ी प्राइज मनी है. वहीं सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के कप्तान एडन मार्करम को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया. मार्करम को प्राइज मनी में 350,000 रैंड यानी करीब 16 लाख, 13 हजार, 545 रुपये का प्राइज मनी दिया गया है. बता दें कि एडन मार्करम ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग में 36.5 की औसत से कुल 365 रन बनाये. 

Also Read: IND vs PAK: पाकिस्तान पर भारत की शानदार जीत से गदगद हुए सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज, जानिए किसने क्या कहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें