आईपीएल 2022 (IPL Auction 2022) ऑक्शन में दो खिलाड़ियों की सबसे अधिक चर्चा हुई. एक तो झारखंड के युवा खिलाड़ी ईशान किशन और दूसरे टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina). ईशान किशन (ishan kishan) पर मुंबई इंडियंस ने सबसे अधिक बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया, तो सुरेश रैना नीलामी में अनसोल्ड रहे. मुंबई ने ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा.
सुरेश रैना के अनसोल्ड रहने से बवाल
सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपने आईपीएल सफर की शुरुआत की. लेकिन 2022 के लिए जब उन्हें ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने बाली नहीं लगायी, तो सभी हैरान रह गये. फैन्स तो इसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स और धोनी को ट्रोल भी कर दिया. फैन्स ने चेन्नई पर रैना को धोखा देने का आरोप लगाया.
पूर्व क्रिकेटर ने कहा – रैना ने चेन्नई और धोनी का विश्वास तोड़ा
सुरेश रैना के अनसोल्ड रहने के मामले में बवाल होने पर एक पूर्व क्रिकेटर का बयान सामने आया है. न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर साइमन डोल ने कहा कि सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स और सबसे खास महेंद्र सिंह धोनी का विश्वास तोड़ दिया. उन्होंने आगे कहा, रैना ने आईपीएल 2020 के दौरान टीम के प्रति अपनी इमानदारी खो दी. दरअसल रैना 2020 में आईपीएल खेलने के लिए यूएई गये तो थे, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही भारत लौट गये थे.
साइमन डोल ने कहा- रैना का समय खत्म
साइमन डोल ने आगे कहा कि सुरेश रैना का समय अब खत्म हो चुका है. रैना इस समय आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं, दूसरा शॉर्ट बॉल खेलने से भी डरते हैं. साइमन डोल ने आगे कहा, ऐसे में कोई भी फ्रेंचाइजी दो करोड़ का मुल्य नहीं चुका सकता. डूल ने कहा, शुरुआत में रैना चेन्नई के लिए उपयोगी खिलाड़ी रहे लेकिन अब उनका समय समाप्त हो गया.
चेन्नई ने सीइओ ने बताया क्यों रैना पर बोली नहीं लगायी
रैना के अनसोल्ड होने का मामला जब तुल पकड़ने लगा तो चेन्नई के सीइओ ने बयान दिया था और बताया, क्यों रैना पर बोली नहीं लगायी गयी. सीईओ कासी विश्वनाथन ने कहा, रैना अतीत में हमारे लिये बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी था लेकिन वर्तमान फॉर्म को ध्यान में रखते हुए वह टीम में फिट नहीं बैठते थे. रैना आईपीएल के सुपरस्टार रहे हैं जिसमें उन्होंने 205 मैचों में एक शतक और 39 अर्धशतक की मदद से 5528 रन बनाये. नीलामी में उन्होंने अपना आधार मूल्य दो करोड़ रुपये तय किया था.