नयी दिल्ली : आईपीएल 2022 के लिए सभी मौजूदा आठ फ्रेंचाइजी ने रिटेन किये गये खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जबकि कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज भी किया है. अब जनवरी में होने वाले मेगा ऑक्शन में चेन्नई कुछ खिलाड़ियों को वापस लाना चाहेगा. सुरेश रैना भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें रिलीज किया गया है.
पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को लगता है कि आईपीएल 2022 से पहले मेगा नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) निश्चित रूप से सुरेश रैना को पहले खरीदेगी. चेन्नई सुपरकिंग्स ने रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, मोइन अली और रुतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया है. सुरेश रैना को रिलीज करने की काफी चर्चा हो रही है. अब उथप्पा ने चेन्नई का बचाव किया है.
उथप्पा ने स्टार स्पोर्ट्स शो पर कहा कि मुझे लगता है कि सुरेश रैना सीएसके का सबसे बड़ा दिग्गज है. सुरेश रैना टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और वे पहले खिलाड़ी हो सकते हैं जिसे चेन्नई सुपर किंग्स नीलामी में हासिल करना चाहेगी. उन्होंने फाफ डु प्लसेसिस के बारे में भी ऐसे ही विचार व्यक्त किये. उन्होंने कहा कि डु प्लेसिस के आगे मोईन अली को रखना एक कठिन फैसला रहा होगा.
उथप्पा ने कहा कि सुरेश रैना और डु प्लेसिस को चेन्नई निश्चित रूप से बनाए रखना चाहेंगा. लेकिन मुझे यकीन है कि सुरेश रैना फाफ के आगे जाएंगे क्योंकि वह पिछले 5 या 6 वर्षों में सीएसके के लिए अविश्वसनीय रहे हैं. इस बीच, दो नयी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी – लखनऊ और अहमदाबाद के पास मेगा नीलामी शुरू होने से पहले पूल में वापस जाने वाले तीन खिलाड़ियों को चुनने के लिए 33 करोड़ रुपये का बजट है.
2022 में आईपीएल में 10 टीमें शामिल होंगी. पुरानी आठ फ्रेंचाइजी को पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका दिया गया. अब दो नयी टीमों को अपने पसंद के खिलाड़ी चुनने का मौका दिया जायेगा. फ्रेंचाइजी ने जिन खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है, वैसे खिलाड़ियों को दो नयी फ्रेंचाइजी अपने टीम में शामिल कर सकती हैं.