18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Suryakumar Yadav आईसीसी टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर 2022 के लिए नामित, ये तीन खिलाड़ी भी दावेदार

ICC T20 Player of the Year 2022: आईसीसी ने गुरुवार को 2022 में किए गए प्रदर्शन के आधार पर सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए चार खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है. भारत के सूर्यकुमार यादव के साथ ये तीन खिलाड़ी भी लिस्ट में शामिल हैं.

ICC T20 Player of the Year 2022: आईसीसी ने साल 2022 के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर के अवार्ड के लिए चार खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है. इसमें भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और इंग्लैंड के हरफनमौला सैम कुर्रन शामिल हैं. सूर्यकुमार यादव के लिए ये साल शानदार रहा, उन्होंने टी20 वर्ल्डकप और एशिया कप समेत सभी सीरीज में प्रभावित किया तो सैम कुर्रन ने भी टी20 वर्ल्डकप में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था.

सुर्यकुमार यादव ने 2022 में की धमाकेदार बल्लेबाजी

सूर्यकुमार यादव ने इस साल टी20 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया. सुर्यकुमार इस प्रारूप में एक साल में 1000 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. उन्होंने 187.43 की शानदार स्ट्राइक-रेट से 1164 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में वर्ष का अंत किया. टी20I में कैलेंडर वर्ष में उन्होंने सबसे अधिक 68 छक्कों का रिकॉर्ड दर्ज किया है. एक साल में दो शतक और नौ अर्धशतक के साथ सूर्यकुमार टी20I के नबंर-1 बल्लेबाज हैं.

ICC T20 Player of the Year 2022 के लिए नॉमिनेट चार खिलाड़ी

आईसीसी ने गुरुवार को 2022 में किए गए प्रदर्शन के आधार पर सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए चार खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है. जनवरी के दूसरे हफ्ते में आईसीसी इसके विजेता की घोषणा कर सकता है.

  • सूर्यकुमार यादव (भारत)

  • सैम कुर्रन (इंग्लैंड)

  • मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)

  • सिकंदर राजा (जिम्बाब्वे)

रिजवान और सैम ने भी इस साल किया शानदार प्रदर्शन

पाकिस्तान के रिजवान 25 मैचों में 996 रन बनाए. 3 स्टंपिंग और 9 कैच लिए हैं. रिजवान ने इस साल कुल 10 अर्धशतकीय पारी खेली. वर्ल्डकप में उन्होंने कुल 175 रन बनाए थे. जबकि सैम कुर्रन ने 19 मैचों में 67 रन बनाए हैं और 25 विकेट हासिल किए हैं. सैम कुर्रन ने टी20 वर्ल्डकप फाइनल में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था. वहीं जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर राजा ने 24 मैचों में 735 रन बनाए हैं और 25 विकेट चटकाए हैं. रजा ने 2022 वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन किया था. रजा ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्डकप में यादगार पारी खेली थी, जिसमें जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान पर 1 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. बल्लेबाजी के साथ सिकंदर रजा ने इस मैच में 25 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए थे.

Also Read: IND vs PAK: 15 साल बाद भारत-पाकिस्तान के बीच टेस्ट में होगी भिड़ंत? मेलबर्न करना चाहता है मेजबानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें